नई दिल्ली: IPL 2025 जैसे ही खत्म होगा, टीम इंडिया को अगले ही मोर्चे के लिए तैयार रहना होगा। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों ही टीमें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई हैं, लेकिन इंग्लैंड ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे भारत की रणनीतिक टीम को सिर खुजाने पर मजबूर कर दिया है।
इंग्लैंड ने टिम साउदी को बनाया खास कोच
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी को ‘स्पेशलिस्ट स्किल कंसल्टेंट’ के रूप में अपनी टीम के साथ जोड़ने का ऐलान कर दिया है। ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब भारत दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। साउदी ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम से जुड़ेंगे और भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में टीम के साथ बने रहेंगे।
न्यूजीलैंड से गहरा है इंग्लैंड का नाता
आपको बता दें, इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में पहले से ही न्यूजीलैंड की झलक दिखती है। ब्रेंडन मैकुलम, जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, इस वक्त इंग्लैंड के हेड कोच हैं। वहीं जीतन पटेल, जो कीवी स्पिनर थे, इंग्लिश टीम के स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका में हैं। अब साउदी के आने से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी यूनिट को और धार मिलने की उम्मीद है।
टिम साउदी ने दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनके नाम 391 टेस्ट विकेट दर्ज हैं, जो न्यूजीलैंड की ओर से सर रिचर्ड हैडली (431 विकेट) के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। साउदी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 394 मैच खेले और 776 विकेट झटके, जो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा हैं। ऐसे खिलाड़ी को कोचिंग स्टाफ में जोड़ना इंग्लैंड के लिए एक मास्टरस्ट्रोक माना जा सकता है।
ये सीरीज सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि क्रिकेट की दो परंपराओं के बीच टक्कर है। पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड गई थी, तब सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई थी। इस बार इंग्लैंड होम ग्राउंड पर खेल रही है, तो जीत का दबाव भी उसी पर रहेगा।
वहीं भारत के लिए ये सीरीज वापसी का मौका है। टीम इंडिया ने अपना पिछला टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से गंवाया था और उससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को उन्हीं के घर में 3-0 से हराया था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर प्रदर्शन सुधारने का जबरदस्त प्रेशर होगा।
