नई दिल्ली: एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी मात दी। इस जीत के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने माना कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत रहा और इसी वजह से उनकी टीम अपनी पूरी क्षमता से खेल नहीं सकी।

इंग्लैंड को 608 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन दूसरे सत्र में 271 रन पर ही ऑल आउट होना पड़ा। भारत की जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैकुलम ने कहा, “हम पूरे पांच दिन दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने कमाल का खेल दिखाया, खासकर शुभमन गिल का प्रदर्शन इस पिच पर शानदार था। हम उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसा हमने सोचा था और इसलिए भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था।”

उन्होंने टॉस के फैसले पर भी कहा, “टॉस जीतकर गेंदबाजी करना गलत निर्णय साबित हुआ। हमें उम्मीद नहीं थी कि पिच इतनी अच्छी बल्लेबाजी की अनुमति देगी।”

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में मैकुलम ने बताया कि पहली पारी में उन्होंने भारत के पांच विकेट 200 रन के अंदर गिरा दिए थे, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। वहीं इंग्लैंड की तरफ से ब्रूक और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 300 से अधिक रन जोड़े, जो काबिले तारीफ था।

मैकुलम ने कहा, “हम अपनी रणनीतियों पर कड़े नहीं थे, जो चिंता की बात है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने जीत का मौका गंवा दिया, तो उन्होंने जवाब दिया, “आकाश दीप ने उस पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की। वह ऐसे विकेटों पर बड़ा हुआ है और उसने अपनी लाइन और लेंथ पर बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वह असाधारण था।”

ब्रेंडन मैकुलम ने यह भी कहा कि लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू हो रहे अगले टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी संभव है, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी में मजबूती आ सकती है।