BPL Ration Card KYC: BPL परिवारों के बड़ी खबर! जल्दी करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा अगले महीना राशन 

BPL Ration Card KYC: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) करवाना […]

BPL Ration Card KYC: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी (Ration Card e-KYC) करवाना अनिवार्य है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना शुरू कर दिया है।

महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने और आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए भी ई-केवाईसी वाला राशन कार्ड जरूरी है। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों के लिए ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। अब यह डेडलाइन बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी गई है।

यानी ई-केवाईसी करवाने के लिए आपके पास सिर्फ 8 दिन बचे हैं। अगर 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी नहीं करवाया तो आप मुफ्त अनाज का लाभ नहीं उठा पाएंगे। सरकार अब तक 6 बार ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ा चुकी है, लेकिन इस बार कहा गया है कि यह आखिरी बार है जब तारीख बढ़ाई गई है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि ई-केवाईसी का काम हर हाल में नई तारीख तक पूरा कर लिया जाए।

क्यों जरूरी है केवाईसी?

केवाईसी का मतलब है नो योर कस्टमर। यानी अपने ग्राहक को जानें। इसके तहत राशन कार्ड धारक को अपनी कुछ जानकारियां अपडेट करनी होती हैं। ऐसा इसलिए करने की बात कही जाती है ताकि फर्जी राशन कार्ड धारकों को सिस्टम से हटाया जा सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों को ही मुफ्त अनाज मिले।

ई-केवाईसी के लिए क्या-क्या चाहिए?

राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड धारक के अंगूठे का निशान चाहिए।

घर बैठे ई-केवाईसी कैसे करें?

राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराना बेहद आसान है। आप पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं। पोर्टल से कराने के लिए nfsa.gov.in पर जाएं। लिस्ट में से अपना राज्य चुनें। राशन कार्ड और आधार नंबर डालें। मोबाइल पर OTP के ज़रिए वेरिफ़ाई करें. e-KYC प्रक्रिया पूरी करें.

मोबाइल ऐप से eKYC के लिए ये प्रक्रिया अपनाएँ

मोबाइल पर ‘मेरा KYC’ और आधारफेसआरडी ऐप डाउनलोड करें. ऐप खुलने पर अपना राज्य चुनें. इसके बाद वेरिफ़ाई लोकेशन का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें. ज़रूरी जानकारी भरें. आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, OTP आएगा. OTP और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें. अब आपकी डिटेल आ जाएगी. नीचे फेस eKYC बटन दिखाई देगा. फेस eKYC बटन पर क्लिक करें. मोबाइल कैमरा चालू हो जाएगा. अपने चेहरे को गोले में एडजस्ट करें. जैसे ही ये गोला हरा हो जाएगा, eKYC पूरा हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *