Post Office Monthly Income Scheme: आज के समय लोग ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां पर रिस्क कम हो और गरंटीड रिटर्न मिले। ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस के स्कीम बेस्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि यहां पर कम रिस्क में गरंटीड रिटर्न मिलता है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी जिंदगी बदल सकती है।
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम को ऐसे लोगों के बनाया गया है, जो हर महीने एक तय इनकम कमाना चाहते हैं। इस योजना निवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं 10 साल की उम्र से ज्यादा नाबालिग का खााता भी इस योजना के तहत खोला जा सकता है, जिसकी देख-रेख उसके अभिवावक करेंगे।
इसे भी पढ़ें- क्या 25 हजार कमाने वाले को मिल सकता है पर्सनल लोन, जानें यह डिटेल में
स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में इस समय 7.4 फीसदी के हिसाब ब्याज दिय जा रहा है। योजना की अवधि 5 साल की होती है। आपको बता दें कि आज के बाद पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। दरअसल सरकार हर तीन महीने में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है।
हर महीने करें 5500 रुपये की कमाई
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार एकमुश्त निवेश करके हर महीने 5500 रुपये की कमाई कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसपर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा तो हर महीने 5500 रुपये मिलेंगे। वहीं जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये अधिकतम निवेश कर सकते हैं। इससे हर महीने करीब 9,250 रुपये की कमाई होगी।
इसे भी पढ़ें- अब आधार कार्ड के बिना नहीं बनेगा पैन कार्ड, देखें पूरी डिटेल
ध्यान रखें ये बातें
इस स्कीम में खाता खोलने से 1 साल पूरा होने तक पैसा नहीं निकाला जा सकता है। अगर 1 साल बाद पर 3 साल से पहले बंद कर दिया जाता है तो निवेश की रकम से 2 फीसदी काटकर दिया जाएगा। वहीं अगर 3 साल बाद पर 5 साल पहले खाता बंद किया जाता है तो निवेश की रकम से 1 फीसदी काटकर दिया जाएगा।