Senior Citizen Saving Scheme. आज के इस आर्थिक दौर में लोगों के बड़े-बड़े प्लान होते है, जिससे यहां पर अगर पहले से निवेश शुरु किया जाए तो मोटी रकम बनाई जा सकती है। हालांकि आप सीनियर सीटिजन है, तो भी कई खास योजनाओं में पैसा डालकर अच्छी रकम बनाई जा सकती है। लोगों को आप ने अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि मोटे रिटर्न के लिए शेयर बाजार ही ठीक है, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि यहां पर निवेश करन परे आप को 8.2 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।
जनाब हम यहां पर हम जिस योजना की बात कर रहे हैं। यह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) हैं। जिसमें निवेशक एक बार पैसा डालने पर अच्छा खासा अमाउट बना देती है। यह योजना रिटायरमेंट लोगों के लिए जबरदस्त है। अगर आप के घर में कोई सीनियर सिटीजन है तो उसे बता सकते हैं। यह आप का उनके लिए उपहार हो सकता है।
आप को बता दें कि केन्द्र सरकार के ओर से सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चलाई जा रही। जिसमें खासतौर पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए तैयार किया गया है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग खाता खोल सकते हैं। जिसमें कम से कम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश लिमिट 30 लाख रुपये कर सकते है। एक बार में निवेश कर दिया तो 5 साल में मैच्योर होगी। इसके बाद में और भी लाभ पाना चाहते हैं, तो 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। सरकार योजना में 8.2 फीसदी का ब्याज दे रही है। जिससे छोटी बटत योजनाओं की तरह ही इसमें भी हर तिमाही आधार पर इसके ब्याज को तय किया जाता है। हालांकि सरकार निवेश किए रकम पर सालाना आधार पर ब्याज देती है।
ऐसे ब्याज के मिलेगें ₹82,000
अगर कोई एकमुश्त ₹ 200000का इस योजना में निवेश करता है तो उसे 5 साल की मैच्योरिटी पूरा होने के बाद 8.2 फीसदी ब्याज के आधार पर एक मोटी रकम मिलेगी। जिससे SCSS के ऑनलाइन कैलकुलेटर के अनुसार, उसे सिर्फ ब्याज से ₹82,000 की कमाई होगी और मैच्योरिटी पर कुल रकम ₹2,82,000 मिलेगा. तिमाही आधार पर ब्याज से कमाई ₹4,099 होगी।










