पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपनी आधार आधारित e-KYC बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सर्विस में बढ़ौतरी कर रहा है। अब इसके तहत Recurring Deposit (RD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजनाओं को शामिल कर दिया है। पहले यह सुविधा सिर्फ थली इनकम स्कीम (MIS), टाइम डिपॉजिट (TD), किसान विकास पत्र (KVP), और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में ही दी जाती थी।
पोस्ट ऑफिस ने इस सुविधा को 23 अप्रैल 2025 से पूरे देश में शुरू कर दिया है। बता दें कि शुरुआत में 6 जनवरी 2025 को इस सुविधा को सिर्फ पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) खोलने के लिए शुरू किया गया था।
इसे भी पढ़ें- PM SVANidhi Yojana 2.0: Street Vendors to Get ₹50,000 Loan & ₹30,000 RuPay Credit Card, 7% Interest Subsidy
बिना फॉर्म के होगा काम
अब नई सुविधा की वजह से ग्राहक RD और PPF खाते खोल पाएंगे। इसके साथ ही पैसा भी खाते में जमा कर पाएंगे। ग्राहकों को इन खातों [पर लोन लेने कीऔर लोन चुकाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए किसी फिजिकल फॉर्म की जरूरत नहीं होगी।
बायोमेट्रिक में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
RD और PPF खाता खोलना।
खाता में पैसा जमा करना।
RD और PPF पर लोन लेना।
लोन चुकाना।
PPF से निकासी (कोई लिमिट नहीं)।
पोस्ट ऑफिस का कहना है कि भविष्य में कई और सुविधाओं जैसे खाता बंद करना, नॉमिनी अपडेट करना और खाता ट्रांसफर को शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी क्या खाकर मारते है लंबे-लंबे छक्के? जानिए 14 साल के स्टार बल्लेबाज की खास डाइट और फिटनेस सीक्रेट्स
आधार नंबर छुपाया जाएगा
जितने भी बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन फॉर्म्स उनपर आधार नंबर को छिपाया जाएगा। उदाहरण के लिए xxx-xxx-1234। वहीं अगर किसी दस्तावेज में नंबर दिखेगा तो उसे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी काले पेन से 8 अंकों को छिपा देगा। पोस्ट ऑफिस ने इसके लिए लोगों को निर्देश भी दे दिया है।










