घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर एक जरूरी खबर है। बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर ई-केवाईसी कराने को जरूरी कर दिया गया है। हालांकि उपभोक्ता फिर भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे देखते हुए तेल कंपनियों ने सख्ती करने वाली है। अगर उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें सिलेंडर नहीं मिलेगा और न ही सिलेंडर की बुकिंग करवा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- 2025 Hyundai Venue: A Compact SUV Packed with Style and Innovation
70 उपभोक्ताओं ने नहीं करवाई ई-केवाईसी
सिलेंडर की ई-केवाईसी एक साल पहले से की जा रही है। इधर गैस एजेंसियां भी ग्राहकों को ई-केवाइसी कराने के लिए मोबाइल में मेसेज भेजकर सूचित कर रही हैं। आंकड़ों की मानें तो जिले अभीतक 47 फीसदी उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। जिले में 37 गैस एजेंसियां हैं और इनसे करीब 3,69,000 उपभोक्ता जुड़े हैं। इनमें से अभीतक 90000 उपभोक्ताओं ने ई-केवाइसी करावा ली है। यानी अभी 1,70,000 लोग बचे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- Look Stunning This Sawan-Top 5 Blouse Colors to Rock with a Green Saree
ई-केवाइसी कराने के लिए उपभोक्ताओं को अपनी कंपनी की एजेंसी जाना होगा। एजेंसी में आधार, गैस की डायरी और मोबाइल लेकर जाएं। यहां पर बायोमैट्रिक के द्वारा ई-केवाईसी कर दी जाएगी। वहीं ई-केवाइसी कराने के लिए आधार कार्ड और गैस का उपभोक्ता नंबर होना चाहिए। इसके आलावा उपभोक्ता ई-केवाइसी ऑनलाइन भी करवा सकते हैं, जो कि मोबाइल ऐप के जरिए होगी।
ग्राहक को ई-केवाईसी इसीलिए करवानी है ताकि सही उपभोक्ता की पहचान करके उसे समय पर सिलेंडर दिया जा सके। अगर किसी पता बदलना हो तो वो पता बदल सकता है।










