लोग अपनी रकम सेविंग खाते में जमा करते हैं। जिससे जानते हैं कि यहां पैसा सुरक्षित रहेगा और कमाई होगी। ध्यान देने वाली बात है अगर आप यहां पर कमाई करना चाहते है। जमा रकम पर ब्याज से मोटा पैसा बनाना चाहते हैं। तो यह मेमोरी मुमकिन नहीं है। क्योंकि आमतौर पर देश में सेविंग अकाउंट पर सिर्फ 2.5 से 2.75% तक ब्याज मिलता है। जिससे आपके लिए जरूरी हो जाता है। ऐसी जगह निवेश किया जाए पैसा सुरक्षित तो रहे बल्कि  जरूरत पड़ने पर उसे विड्रोल भी किया जा सके।
कुछ लोग समझतें कि 2025 में सिर्फ बैंक में पैसा रखेगें तो अमीर नहीं बन जाएगें, लेकिन ऐसा नहीं आप को यहां पर उतनी कमाई नहीं होगी, जिसकी की देश में महंगाई बढ़ रही है। बड़े बैंकों जैसे SBI, HDFC, ICICI और Axis बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर मामूली सा ब्याज रहे है। चलिए जानते हैं पैसे को बढ़ाने के तरीके।

यहां पर मिल रहा ज्यादा ब्याज

देश के बैकिंग सेक्टर में  IDFC फर्स्ट बैंक ऐसी बैंकों में भी यह 3%  ब्याज दे रही है। देश में तो औसतन 5% से 6% की महंगाई बढ़ रही  है। जिससे जमा पैसे पर आपको सिर्फ 2.7% ब्याज मिल रहा है और महंगाई 6% है तो आपका पैसा हर साल 3% तक अपनी वैल्यू खो रहा है। यानी आज के ₹100 अगले साल सिर्फ ₹94 बन जाएंगे। जिससे आप को बहुत बड़ा घाटा दिख रहा है।

सेविंग अकाउंट के बजाय यहां बनेगा मोटा पैसा

हालांकि लोगों के मन में सलाव उठता है कि अपने पैसे को कहां निवेश किया जाए, जिससे सेविंग अकाउंट के मुकाबले मोटा रिटर्न मिल सकें। आप को बता दें कि पहली बात तो लोगों को 3 से 6 महीने के खर्च के लिए खाते में पैसा रखना चाहिए। जिससे बची रकम को उंचे रिटर्न के लिए निवेश करना चाहिए। जिससे लिक्विड म्यूच्यूल फंड खास ऑप्सन है, जिसमें  लगभग 6.9% रिटर्न, टैक्स छूट के साथ  तुरंत पैसा निकालने की सुविधा मिलती है।
तो वही शॉर्ट टर्म डेप्ट फंड्स में थोड़ा ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि यहां जरूरी नहीं आप लाखों से शुरुआत करें, लोग यहां पर ₹500 महीना भी निवेश करते हैं को आगे चल कर समय के साथ अच्छा फंड बन सकता है।