जुलाई महीने के आते ही टैक्स पेयर्स अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने शुरू कर देते हैं। इसके बाद टैक्स पेयर्स को रिफंड का इंतजार रहता है। जैसे कि जून में जिन लोगों ने आटीआर फाइल किया है। अब उन्हें रिफंड का इंतजार है। हालांकि जुलाई का महीना शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक रिफंड का मैसेज नहीं आया है। अब लोग सोच रहे हैं कि रिफंड कब तक आएगा।
अब 10 दिन में मिलेगा रिफंड
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि इनकम टैक्स विभाग 10 दिन रिफंड देने का प्रोसेस होगा। दरअसल अभी ऑटोमेशन और प्रोसेस को बेहतर किया गया है। वैसे इसपर एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ टैक्स पेयर्स को 3 दिन में रिफंड मिल जाता है तो कुछ लोगों को 3 हफ्ते में रिफंड मिल सकता है।
रिफंड आने में क्यों हो रही है देरी
- टैक्स पेयर्स ITR फाइल करने में कुछ देरी कर देते हैं, जिसकी वजह से रिफंड नहीं आ पाता है।
- अगर e-verification नहीं हुआ है तो रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा।
- PAN और Aadhaar लिंक न हो तो फाइलिंग रोकी जा सकती है।
- TDS mismatch या गलत बैंक डिटेल्स भरने से रिफंड आने देर हो सकती है।
- इनकम टैक्स जो मेल या नोटिस भेजता है अगर उसे नजरअंदाज किया तो रिफंड रोका जा सकता है।
कैसे रिफंड का स्टेटस चेक करें
- अगर रिफंड आने में देरी हो रही है तो इनकम टैक्स पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें।
- ‘e-File’ सेक्शन में जाकर ‘Income Tax Returns’ का ऑप्शन चुने।
- असेसमेंट ईयर और फॉर्म को चुने।
- ITR Acknowledgment Number पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिफंड स्टेटस दिखने लगेगा। जैसे ‘Refund Issued’, ‘Processed with refund’ या ‘No refund due’
क्यों अटक जाता है रिफंड
- ITR फाइल करने के बाद तुरंत e-verify करना होता है।
- PAN–Aadhaar लिंक की जांच करें।
- बैंक डिटेल्स को अपडेट करें।
- फॉर्म 26AS से TDS जानकारी मिलाएं।