देश में छोटी-छोटी बचत करने वाले आम आदमी को मोदी सरकार ने राहत दे दी है। क्योंकि सरकार ने पोस्ट ऑफिस और बैंक में संचालित हो रहीछोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर का ऐलान कर दिया है। जिससे अगर आप पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र जैसे स्कीम में निवेश करते हैं। तो आपकी बंपर कमाई होती रहेगी।
आप को बता दें कि सरकार के द्वारा समर्थित पब्लिक प्रॉविडेंट फंड भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेगी। सरकार ने यह घोषणा 30 जून 2025 को की है। ऐसे में अगर अपने इन योजनाओं में निवेश किया या करने वाले हैं, तो यहां पर बताए गए ब्याज दर से निवेश किए गए रकम पर कमाई होगी।
दरअसल ऐसा अनुमान जताया जा रहा था कि सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें घटा सकती है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में कुल 1% की कटौती करने से कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों की ब्याज दरें कम कर दी। हालांकि निवेशकों को खुशकरते हुए सरकार ने तोहफा दे दिया है, जिससे पहले के ब्याजदर के अनुसार कमाई होती रहेगी।
पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें
हम यहां पर बता रहे है, किस योजना में कितने तक का ब्याज दर मिल रहा है। अगर आप का पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट है, तो 4% ब्याज मिलेगा। तो वही यहां पर 1 साल की एफडी (Fixed Deposit) 6.9% ब्याज मिलेगा। 2 साल की एफडी पर 7% ब्याज, 3 साल की एफडी पर 7.1% ब्याज, 5 साल की एफडी पर 7.5% सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
- 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 6.7% ब्याज है।
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेशकों को 8.2% ब्याज मिल रहा है।
- मंथली इनकम स्कीम: 7.4% ब्याज
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में पैसा लगाने वालों को 7.7% ब्याज मिलेगाय़
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 7.1% ब्याज दर है।
- बेटियों के लिए खास योजना सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 8.2% ब्याज दर है।
- किसान विकास पत्र (KVP) में 7.5% ब्याज मिल रहा है।
