सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम में बदलाव करती हैं। हालांकि इस बार स्मॉल सेविंग स्कीम में बदलाव नहीं किया है। यानी सरकार की तरफ दूसरी तिमाही में भी स्मॉल सेविंग स्कीम पहले वाला ही ब्याज देने वाली है, जिसमें पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP) और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम्स आदि शामिल हैं। PPF में 7.1 के हिसाब से ही ब्याज दिया जा रहा है।
PPF में हर महीने 12,500 रुपये के निवेश पर टैक्स डिडक्शन का फायदा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है। हालांकि इनकम टैक्स की सिर्फ ओल्ड रीजीम वाले ही टैक्सपेयर्स टैक्स डिडक्शन का फायदा उठा सकते हैं। PPF में सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। यानी कोई शख्स PPF में हर महीने 12,500 रुपये निवेश करता है तो साल में कुल निवेश पर डिडक्शन क्लेम का फायदा ले सकता है।
इसे भी पढ़ें- Moto G96 5G will be launched on July 9 with Snapdragon processor
PPF में EEE टैक्स बेनिफिट का लाभ
अगर आप PPF में हर महीने 12,500 रुपये निवेश करते हैं तो 15 साल में करीब 40.6 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। वैसे PPF में EEE टैक्स-बेनेफिट मिलता है। इसका मतलब यह है कि आपके कंट्रिब्यूशन अमाउंट पर टैक्स नहीं लगेगा, आपने जो निवेश किया है उसपर टैक्स नहीं लगता है और इसके बाद मैच्योरिटी रकम पर टैक्स नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 20th installment money will not come in the accounts of these farmers
सरकार की स्कीम में मिलती है सुरक्षा
PPF एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट स्कीम है और इसमें बेहतरीन ब्याज दर मिलती है। ऐसे में यह स्कीम आम आदमियों के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस स्कीम में निवेश पर सुरक्षा मिलेगी। स्मॉल सेविंग स्कीम में सरकार की तरफ से सुरक्षित मिलती है। इन स्कीम में निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
15 साल मैच्योर हो जाती है स्कीम
PPF स्कीम में निवेश 15 साल में मैच्योर हो जाता है। इस स्कीम में आपको एक तय ब्याज दर के साथ ब्याज मिलता है। आप इसमें निवेश करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
