अगर एसआईपी (SIP) में निवेश करने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। दरअसल आपको म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) के माध्यम से एसआईपी में   निवेश करते हैं तो कुछ बातें ध्यान रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं इसके बारे।

निवेश से पहले रिसर्च करें

SIP में निवेश करने से पहले आपको रिसर्च करना चाहिए। इसके आलावा आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। इससे आपको सभी चीजों के बारे पता चल जाएगा, जिससे आपको फायदा होगा, नुकसान नहीं।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana Update – Will 20th Installment be released on 18 July?

शुरूात में छोटी रकम करें निवेश

SIP में सबसे पहले छोटी रकम निवेश करना शुरू करना होगा। अगर आप शुरू में ही बड़ी रकम निवेश करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अलग-अलग 2 से 3 छोटी निवेश वाली SIP शुरू कर सकते हैं।

SIP को अचानक बंद न करें

SIP को अचानक से नहीं बंद करना चाहिए। अक्सर लोग पहले तो SIP में निवेश करना शुरू कर देते है, लेकिन बाद में बंद कर देते हैं। ऐसा करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- 7 दिन से 12 महीने वाली FD पर मिल रहा है 8.75 फीसदी ब्याज, जानें कौन सी बैंक से मिलेगा ज्यादा फायदा

प्लान बनाकर शुरू करें SIP

SIP को शुरू करने से पहले प्लान बना लेना चाहिए। जैसे कि शादी, पढ़ाई या फिर रिटायरमेंट आदि के बारे में सोचकर SIP में निवेश करें। इससे आप निवेश की रकम तय कर सकते हैं।