Personal Loan Application. आज के इस मौजूदा दौर में पैसों की जरूरत कब किसको पड़ जाए। यह पता नहीं होता है। आप भी नौकरी पैशे या बिजनेस करते हैं। तो कभी ना कभी ऐसा भी मौका आता है। कि बैंक अकाउंट में सेविंग खत्म हो जाती है। तो आप परेशान ना हो। क्योंकि इस मौके पर आपको बैंक के द्वारा पर्सनल लोन (Personal Loan) बहुत ही आसान तरीके से मिल जाता है।
हालांकि कुछ पहलुओं को नजर अंदाज कर देते हैं। तो पर्सनल लोन आवेदन आपका रिजेक्ट हो सकता है। बल्कि क्रेडिट स्कोर पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं। कैसे लोन आवेदन करें इससे आपको किन बातों को ध्यान में रखें बैंक या लैंडिंग कंपनी आपका लोन आवेदन को तुरंत पास करके फास्ट तरीके से खाते में क्रेडिट कर दे।
पर्सनल लोन आवेदन में रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप पर्सनल लोन आवेदन करने जा रहे है, जिससे इन बातों को ध्यान में रखते हैं, तो बैंक या लेंडिंग कंपनी लोन प्रोसेस करने में देरी नहीं करती है।
जमा करें सही दस्तावेज डॉक्यूमेंट: अगर आप लोने के प्रोसेस में है, तो पहले से बैंक की साइट पर जाकर जरुरी दस्तावेज को जानें फिर इन्हें तैयार कर लें। जब बैंक इन डॉक्यूमेंट को मांगे तो जमा कर दें। यदि आप का कोई डॉक्यूमेंट मिसिंग है या डॉक्यूमेंट में कोई जानकारी छिपाई है, तो पर्सनल लोन अप्रूवल होने के बजाए रिजेक्ट हो सकता है।
क्रेडिट स्कोर: अगर आप के पहले से कोई लोन चल रहा है, जिसे पूरी देनदारी भरें वर्ना आप के क्रेडिट स्कोर में सब जानकारी दिख जाएगी बैंक आप के क्रेडिट स्कोर पर ज्यादा ध्यान देती है, जिससे लोग रकम भी निर्भर करती है। जिससे आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है। पहले केकई क्रेडिट और लोन लिए हैं और उन्हें समय पर चुकाया है, तो आपके लोन अप्रूव फास्ट हो जाएगा।
इनकम स्टेबिलिटी: अगर आप कहीं अच्छी जगह नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं तो अच्छी कमाई होगी। जिससे बैंक या लेडिंग कंपनी इनकम स्टेबिलिटी को देखती है, जिससे कमाई का जरिया सही और मजबूत हैं तो लोन मिलने में देरी नहीं होगी। क्योंकि आपकी इनकम से आपकी लोन रीपेमेंट कैपेसिटी का पता चलता है। ज्यादा इनकम वाले लोगों के लोन को जल्दी अप्रूव मिल जाता है।
कितने दिन में मिल जाता है लोन
आप को बता दें कि छोटे रकम वाले पर्सनल लोन बहुत कम समय में मिल जाते है, हालांकि, यदि कोई ज्यादा लोन अमाउंट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पर्सनल लोन अप्रूव होने में ज्यादा समय लग सकता है। क्योंकि बैंक आपके पर्सनल लोन आवेदन को देखती है, जिससे कई फैक्टर पर बिचार करने के बाद में को 3-7 दिनों लग सकते हैं।