देश के सभी आयकर विभाग के अधिकारीयों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से निर्देश दिया गया है कि टैक्स पेयर्स के रिटर्न की जांच और मूल्यांकन को जब नोटिस जारी करें तो सोच समझकर करें। इसके आलावा CBDT ने कहा कि सारे प्रश्न उपयुक्त और विशिष्ट हों। वहीं नीति-निर्माण निकाय की तरफ से प्रत्यक्ष कर प्रशासन को लेकर विभाग के सारे क्षेत्र प्रमुखों (PCCIT या आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्त) को निर्देश दिया गया है कि वो अपने मूल्यांकन अधिकारियों पर नजर रखें और साथ ही यह भी देखें कि उन्होंने टैक्स पेयर्स को जो प्रश्न वो सही हैं या नहीं।

CBDT ने भेजा पत्र

सीबीडीटी (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल केऑफिस से PCCIT को एक पत्र भेजा गया, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया कि एफएओ (फेसलेस असेसिंग ऑफिसर) टैक्स पेयर्स को जो प्र्शन भेजे वो परिस्थितियों के अनुसार उपयुक्त और विशिष्ट हों। इसके साथ ही पत्र में कहा गया कि मूल्यांकन इकाई प्रमुख (आयकर के अतिरिक्त या संयुक्त आयुक्त) इस तरह के नोटिस और मूल्यांकन आदेश की क्वॉलिटी को लेकर जिम्मेदार होंगे। दरअसल पत्र में यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है कि प्रश्न करते समय एफएओ अपने उचित विवेक के साथ काम करें।

इसे भी पढ़ें- Panchayat 4 – Sachiv Ji Finally Propose To Rinki, Jitendra Kumar said – I love U

CBDT ने पर्सनली पर्यवेक्षी अधिकारियों से मदद मांगी है ताकि वो ये चेक कर सकें कि मूल्यांकन अधिकारियों ने जो प्रश्न उठाए हैं वो जांच प्रक्रिया के तहत चयन मानदडों के अनुसार हैं कि नहीं।

क्या कहा PCCIT ने

CBDT की तरफ से PCCIT को एक और निर्देश दिया कि वो समय-समय पर निर्धारण अधिकारियों से बातचीत करें। इसके साथ ही हर समीक्षा करें, जिससे पता कर सकें कि दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं।

देश के सभी आयकर विभाग के अधिकारीयों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तरफ से निर्देश दिया गया है कि टैक्स पेयर्स के रिटर्न की जांच और मूल्यांकन को जब नोटिस जारी करें तो सोच समझकर करें। इसके आलावा CBDT ने कहा कि सारे प्रश्न उपयुक्त और विशिष्ट हों। वहीं नीति-निर्माण निकाय की तरफ से प्रत्यक्ष कर प्रशासन को लेकर विभाग के सारे क्षेत्र प्रमुखों (PCCIT या आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्त) को निर्देश दिया गया है कि वो अपने मूल्यांकन अधिकारियों पर नजर रखें और साथ ही यह भी देखें कि उन्होंने टैक्स पेयर्स को जो प्रश्न वो सही हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें- Top 5 vacuum cleaners for under Rs 10,000 On Amazon

CBDT ने भेजा पत्र

सीबीडीटी (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल केऑफिस से PCCIT को एक पत्र भेजा गया, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया कि एफएओ (फेसलेस असेसिंग ऑफिसर) टैक्स पेयर्स को जो प्र्शन भेजे वो परिस्थितियों के अनुसार उपयुक्त और विशिष्ट हों। इसके साथ ही पत्र में कहा गया कि मूल्यांकन इकाई प्रमुख (आयकर के अतिरिक्त या संयुक्त आयुक्त) इस तरह के नोटिस और मूल्यांकन आदेश की क्वॉलिटी को लेकर जिम्मेदार होंगे। दरअसल पत्र में यह भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है कि प्रश्न करते समय एफएओ अपने उचित विवेक के साथ काम करें।

CBDT ने पर्सनली पर्यवेक्षी अधिकारियों से मदद मांगी है ताकि वो ये चेक कर सकें कि मूल्यांकन अधिकारियों ने जो प्रश्न उठाए हैं वो जांच प्रक्रिया के तहत चयन मानदडों के अनुसार हैं कि नहीं।

क्या कहा PCCIT ने

CBDT की तरफ से PCCIT को एक और निर्देश दिया कि वो समय-समय पर निर्धारण अधिकारियों से बातचीत करें। इसके साथ ही हर समीक्षा करें, जिससे पता कर सकें कि दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं।