Business Idea: अगर नौकरी करके थक चुके हैं और खुद का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल हम आपको कुछ बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि काफी में रहते हैं। ये बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ पैसों को लगाकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आइए आपको 5 शानदार बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: कौन है 125cc सेगमेंट का असली बादशाह
बर्फ का बिजनेस

बर्फ की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। बर्फ की जरूरत जूस, कोल्ड ड्रिंक, शादी या पार्टी हर जगह रहती है। ऐसे में आप बर्फ की सिल्लियों या पैक्ड आइस क्यूब तैयार करके मार्केट में बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस को 1 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। इससे महीने में 50 हजार रुपये तक की इनकम कमा सकते हैं। इसमें बिजनेस करने के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग आपके पास खुद आएंगे।
आइसक्रीम का बिजनेस
आप आइसक्रीम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी लेकर खुद की यूनिट लगा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 4 से 5 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़गा। इस बिजनेस से हर महीने 1.5 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं।
पानी के ठेले या वाटर प्लांट का बिजनेस

आप पानी का ठेला लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसके आलावा आप मिनरल वाटर या आरओ वाटर प्लांट को फिट करके बोतल या कैंपर में पानी की सप्लाई लकर सकते हैं। शादियों या पार्टी में पानी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
फ्लेवर्ड लस्सी शॉप का बिजनेस
आज एक समय फ्लेवर्ड लस्सी जैसे केसर, आम, गुलाब का बिजनेस काफी डिमांड में रहता है। लोगों को यह काफी पसंद आती है। इस बिजनेस को कुछ पैसा ही लगाकर शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस रोजाना 2 से 3 हजार रुपये कमाएं जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Tata Altroz Racer 2025 Review – Performance Review, Engine Specs & Real On-Road Feel
जूस कॉर्नर का बिजनेस
आप गन्ने, आम, संतरा, अनार जैसे फलों का जूस का छोटा सा स्टॉल लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस लगभग 4 से 5 लाख रुपये में शुरू हो सकता है। इसमें प्रॉफिट करीब 50 फीसदी तक होता है। इसका मतब अगर आप रोजाना 10,000 रुपये का जूस बेचते हैं तो 5 हजार रुपये मुनाफा होगा।










