Bank of Baroda Home loan rates reduced.देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देती है। ऐसे ग्राहक जो हाल फिलहाल में होम लोन के आवेदन करना चाहते हैं। तो बैंक में होम लोन की तरह के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस भी खत्म कर दी है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने के बाद कई बैंकों ने अपने आप पर ब्याज दर में कटौती की है। जिससे बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी होम लोन पर लगने वाले ब्याज दर को पांच बेसिस प्वाइंट घटाकर कम दिया है। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है।

पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक Bank of Baroda ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 5 बेसिस प्वाइंट घटाकर 7.45% सालाना कर दी है। इसके अलावा बैंक ने होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस शुन्य हो गई है।  बता दें कि रिजर्व बैंक के रेपो रेट घटाने के बाद लिया गया है। जिससे ग्राहकों को बंपर फायदा होने वाला है। यहां पर लोन में कम खर्च करना होगा।

Bank of Baroda ने कही बड़ी बात

बैंक के ओर होम लोन की दरें घटाने के मौके पर कहा गया कि इस कदम से लोगों का घर खरीदने के सपनों को पूरा होगा औऱ देश में बढ़ती कर्ज की मांग को बढ़ावा मिलेगा, तो वही बैंक की। नई दरें तुरंत लागू हो गई हैं और ये नए ग्राहकों पर लागू होंगी। बैंक ने कहा कि सभी शर्तें उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आप को बता दें कि बैंक डिजिटल और ब्रांच दोनों माध्यमों से होम लोन के लिए एप्लिकेशन के लिए सुविधा देता है।

₹30 लाख के लोन पर इतनी बनेगी ईएमआई

आप के मन में तो जरुर आय़ा होगा कि Bank of Baroda लेने पर कितने कर महीने की देनदारी होगी, तो हम आप को यहां पर बता दें कि ₹30 लाख के लोन लिय जाता है, तो जिसकी अवधि 20 साल (यानी 240 महीने) होगी, जिससे ब्याज दर 8% सालाना चार्ज  होने पर हर महीने आपको ₹25,093 की ईएमआई चुकानी होगी। हम ने यहां पर क के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का सहारा लिया है।