FD Scheme: आज के समय में बढ़ती जरूरतों के चलते निवेश करना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में FD में निवेश करना आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। FD में निवेश करने से आपको बहुत ही कम समय में तगड़ा रिटर्न मिलेगा। अगर आप भी FD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको FD पर शानदार रिटर्न दे रहे हैं। खबर में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी।
निवेश करने पर होगा बंपर मुनाफा-
नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई बैंकों ने अपनी स्पेशल FD स्कीम बंद कर दी है। हालांकि, आज भी कई बैंक ऐसे हैं जिनकी स्पेशल FD चल रही हैं या उन्होंने स्पेशल FD स्कीम शुरू की है। इन बैंकों में निवेश करना आपके लिए एक बेहतरीन निवेश का मौका हो सकता है।
1. इंडियन बैंक FD स्कीम
इंडियन बैंक ने IND सुप्रीम 300-दिन और IND सुपर 400-दिन की स्पेशल FD (IND सुप्रीम FD स्कीम) की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में अब यह FD 30 जून 2025 को खत्म होने जा रही है. इस FD स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी तक की ब्याज दर दी जा रही है.
2- पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल FD
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी स्पेशल FD स्कीम (पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल FD) को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया है. बैंक ने 333 दिन और 555 दिन की FD स्कीम को भी बंद कर दिया है. इन स्कीम पर आपको 7.2 फीसदी और 7.45 फीसदी ब्याज दर दी जा रही थी.
अब निवेशक (निवेशकों के लिए अपडेट) 444 दिन, 777 दिन और 999 दिन की FD में पैसा लगा सकते हैं. 444 दिन की FD पर 7.10 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है. वहीं, 777 दिन की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है. इनके अलावा 999 दिन की FD (Best FD Scheme) पर 6.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है। मौजूदा दर की बात करें तो इन्हें 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।
3- IDBI बैंक उत्सव FD स्कीम
IDBI बैंक ने उत्सव FD स्कीम के तहत 300 दिन और 375 दिन की FD को भी बंद कर दिया है। आप अभी भी कुछ खास FD में पैसा लगा सकते हैं। ग्राहकों को अब 444 दिन की FD पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों (FD for Senior Citizen) के लिए यह ब्याज दर 7.75 प्रतिशत तक रहने वाली है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 7.90 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है।










