PNB .देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक है, बैंक ने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। जी हां पंजाब नेशनल बैंक खाता धारकों को पहले खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। बैंक ने 1 जुलाई 2025 से सेविंग अकाउंट पर मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन करने नहीं करने पर पेनाल्टी हटा दी है। केनरा बैंक के बाद में पीएनबी ने ग्राहकों बड़ी राहत दे दी है।
बैंक के इस कदम से करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा। बता दें कि इस बैंक के इस फैसले का असर महिलाओं, कम आय वर्ग वाले लोग, किसानों, स्टूडेंट, बुजर्गो सहिज लोगों को होगा। कम आय वाले लोगों के खाते में कभी-कभी रकम न होने पर न्यूनतम बैलेंस नहीं बन पाता था। जिससे बैंक में पेनाल्टी लगाकर जब खाते में पार्यप्त रकम होने पर काट ली जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।
जानिए क्या होता है मिनिमम एवरेज बैलेंस
आपको बता दें कि मिनिमम एवरेज बैलेंस का मतलब एक महीने में आपकी अकाउंट में औसत रकम बनी रहनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो बैंक पीएनबी और केनरा बैंक में ग्राहकों को पेनाल्टी नहीं लगेगी। तो वही अन्य बैंक अपने ग्राहकों पर यह पेनाल्टी लगाती रहेगी।
इन PNB ग्रहाकों को होगा फायदा
पंजाब नेशनल बैंक इस नई अपडेट से सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट, एनआरआई सेविंग अकाउंटधारकों को फायदा मिलेगा। बैंक का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आसान बैंकिंग सर्विस पहुंच सकेगी और यहां ज्यादा लोग खाता खोल पाएंगे, तो वही मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं होने पर पैसा कटने पर ग्राहकों की नजर में बैंक की निगेटिव छवि बना जाती है। जिससे बैंक के इस कदम से लोग यहां पर नया खोल पाएगें क्योंकि बैंक ने मिनिमम एवरेज बैलेंस का झंझट खत्म कर दिया है।
जारी रहेगें ये शुल्क
ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि पीएनबी के मिनिमम बैलेंस की पेनल्टी खत्म होने के बाद कुछ शुल्क जारी रहेगें, जिसमें SMS अलर्ट सर्विस के लिए शुक्ल, अकाउंट में ट्रांजेक्शन की जानकारी, बैलेंस अलर्ट , PNB डेबिट कार्ड पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद हर एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज लगेगा।