AAJ Ka Mausam: देवभूमि उत्तराखंड से लेकर कर्नाटक तक बेमौसम बारिश ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.जगह-जगह आंधी, गरज और बारिश (raim) ने जीना ही मुहाल कर दिया है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. एक बार फिर देश के हिस्सों में मौसम (weather) ने करवट ले ली है, जहां रात और सुबह भयंकर आंधी और बारिश (rain) होने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ.
आंधी से बिजली के खंभे, तार और बड़े-बड़े पेड़ टूट गे, जिससे कई मार्ग बाधित हो गे हैं. लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा रहा है, जिससे बिना पंखे और कूलर के भीषण गर्मी लग रही है. सोमवार यानी आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश की संभावना (rain alert) जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है. आपके यहां मौसम कैसा रहेगा, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
इन इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (weather department) ने दिल्ली से सटे गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद में बादलों की गरज के साथ बारिश व आंधी की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. मथुरा और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट (rain alert) भी जारी कर दिया है. इन हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश पड़ने की संभावना है.
बिहार में भारी आंधी चल सकते है. यहां हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर तक रहने की संभावना है. पटना गया और भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में भी होगी बारिश
आईएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना (rain alert) जताई है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. अभी भी राजस्थान में कई जगह आंधी का दौर दिख रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में नदी उफान पर
आईएमडी (imd) की मानें तो उत्तराखंड में रविवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज काफी खराब हो गया है. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. लगातार बारिश से सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
इन राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग (weather department) ने कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर के सिक्किम, मणिपुर,अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में झमाझम बारिश होने की चेता्वनी जारी कर दी है.
