नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar card) हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल सिम खरीदने से लेकर बैंकिंग तक हर काम में किया जाता है। भारत में ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना मुश्किल है। साथ ही इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए इसे संभालकर रखना जरूरी है। कुछ लोग आधार कार्ड हमेशा अपने पास रखते हैं। ऐसे में कई बार कागजी आधार कार्ड अपने आप या बारिश में भीगने से फट जाता है।
आधार कार्ड पेश किया
ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड जेब या वॉलेट में रखते ही फट जाता है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) ने PVC आधार कार्ड पेश किया, जिसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहा जाता है। यह पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना होता है। इसमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर भी हैं, जैसे QR कोड, माइक्रोटेक्स्ट और घोस्ट इमेज। इसके जरिए आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है। अगर आप भी PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये की फीस देनी होगी. आवेदन करने के कुछ दिन बाद डाकिया इसे आपके घर पहुंचा देगा. PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ओटीपी पर क्लिक करें
यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपने आधार का आधार नंबर डालें. वहीं सारी जानकारी देने के बाद कैप्चा और सिक्योरिटी कोड भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे ओटीपी बॉक्स में डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. अब आपको आधार कार्ड का प्रीव्यू दिखाई देगा. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपका आधार कार्ड कैसा दिखेगा. आधार का प्रीव्यू देखने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करें.
ये भी पढ़ें: करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, EPFO के बदल गए ये 3 बड़े नियम, जानें पूरी डिटेल