12GB RAM और 6,000mAh बैटरी के साथ आ गया Vivo का ये धांसू फोन, देखें कीमत और सभी खासियत

By

Timesbull

नई दिल्ली: कैमरा खासियत और गेमिंग एक्सपीरियंस का धांसू मज़ा देने वाली स्मार्टफोन कंपनी विवो धमाल कर रही है। कंपनी एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ऐसा स्मार्टफोन को लाँच किया, जिससे ग्राहक हाथों हाथ खरीद रहे हैं। वीवो ने इस सितंबर महीने में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Vivo Y32t और Vivo Y52t 5G Phone ब्रांड के हिट स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुए हैं। वहीं अब फिर से इस कंपनी ने नए वीवो मोबाइल फोन Vivo Y73t 5G को लॉन्च कर दिया है।  तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।


 

ये भी पढ़ें- मंहगे पेट्रोल से कट गया पीछा! सिर्फ  35 हजार रुपये में मिल रही 140km की रेंज देने वाली ये Electric Bike

 Bajaj ने 125 cc सेगमेंट में पेश की धांसू सस्ती बाइक, कीमत सुनकर दिल खुश हो जाएगा

कंपनी मार्केट में हिट होने वाले फोन को लॉन्च करती रहती है।  वीवो मोबाइल फोन Vivo Y73t 5G को लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई73टी 5जी 12GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 50MP Camera और 6,000mAh Battery से लैस होकर आया है।

Vivo Y73t 5G  कीमत

वीवो वाई73टी 5जी फोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है।

  • बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस CNY 1399 यानी तकरीबन 15,900 रुपये है।
  • इसी तरह वीवो वाई73टी 5जी का 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 1599 (तकरीबन 17,900 रुपये)
  • टॉप वेरिएंट मेंVivo Y73t 5G 12GB RAM + 256GB Storage CNY 1799 (तकरीबन 20,900 रुपये) में लॉन्च हुआ है।

Vivo Y73t 5G की खासियत

सबसे पहले प्रोसेसर की बात करें तो प्रोसेसिंग के लिए Vivo Y73t 5Gस्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।

वही Vivo Y73t 5G के डीस्प्ले के मामले में बात करें तो, वीवो वाई73टी स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

कंपनी का कहना है कि Vivo Y73t 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

वहीं पावर बैकअप के लिए यह विवो मोबाइल फोन 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Vivo Y73t 5G में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करें तो, वीवो वाई73टी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है

Vivo Y73t 5G Phone डुअल सिम सपोर्ट करता है जो 5जी व 4जी दोनों पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

 

Timesbull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.