नई दिल्ली: Solar Light: अब सर्दियां आ रही हैं और ऐसे में लोग हीटर, गीजर आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं,, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है। दरअसल हीटर और गीजर जैसे उपकरण बहुत ज्यादा बिजली खर्च करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आने लगता है। इसलिए हम एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली का बिल कम आएगा।
ये भी पढ़ें- BSNL 4G Network: 4 जी को लेकर बड़ी खबर, कंपनी ने बताया इस दिन शुरू होगी सर्विस, ये है कंपनी का प्लान
हम यहां आपको ऐसे उपकरण के बारे में बता रहे हैं जो सूरज की रोशनी से चार्ज होगा और आपके घर बिजली देगा। इसे आप अमेजन से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इस उपकरण में आपको motion सेंसर, सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर मिलेगा। इसकी बैटरी सूरज की ऊर्जा से चार्ज हो जाती है।
बता दें कि इसमें सोलर पैनल लगे हैं और आप इसे दीवार के सहारे टांगकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मोशन सेंसरलगा है जिससे यह कई काम अपने आप कर लेता है। यह 1000लुमेन के साथ मिलता है। इसमें 100 एलईडी लाइट और तीन मोड दिए गए हैं। इसे IP65 रेटिंग मिली है। दरअसल यह पानी ख़राब भी नहीं होता है।
आपको इसमें 1800mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 3 इंटेलिजेंट लाइटनिंग मोड मिलेंगे, पहले डिम लॉन्ग लाइट मोड दिया गया है। अगर कोई लाइट के पास नहीं है तो यह डिम लाइट देगी। अगर कोई लाइट के पास आता है तो तेज प्रकाश देने लगेगा और फिर कोई चल जाता है तो 15 सेकंड के बाद यह मंद प्रकाश ऑन कर देता है।
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
FD Rates: इन दो बैंकों ने खाताधारकों की कर दी चांदी, एफडी पर ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
ये भी पढ़ें- 6 महीने पुरानी सेल्फ स्टार्ट Splendor Plus खरीदें सिर्फ 24296 रुपये में, फटाफट पूरी डिटेल देखें
क्या है इसकी कीमत
आप इसे अमेजन पर महज 349 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके इस्तेमाल से आपके घर में बिजली का बिल काफी हद तक कम होगा।