नई दिल्ली: स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। धाकड़ स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो अपने एक से बढ़कर एक फ़ोन पर कीमतों भारी कटौती करती है। जिससे ग्राहकों को।की स्मार्टफोन खरीदने का अच्छा अवसर है। आपको बता दें कि  ओपो ने अपने स्मार्टफोंस पर सीधे प्राइट कट की ही अनाउंसमेंट कर दी है। यानी ऑफर व डील्स के बिना ही OPPO Mobiles को 4,500 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है। चलिए आप को इस काम के खबर के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- लाखों दिलों पर राज करने आ गया धांसू Vivo Y73t स्मार्टफोन, देखें जबरदस्त लुक और फीचर्स

Cheese chilli noodles: स्नैक्स में चिली चीज़ नूडल्स का उठाएं लुफ्त, इस रेसिपी से बनेंगे चटकदार

आप को बता दें कि ओपो (OPPO) इस समय में अपने फोन की सेल्स को बढ़ान के लिए बड़ी कोशिस कर रही है, जिससे कंपनी अपने खास स्मार्टफोन के कीमत में भारी कटौती की है।

कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोंस पर प्राइस को घटा दिया है। इन स्मार्टफोन में OPPO F19 Pro, OPPO Reno 7 Pro में और OPPO K10 5G शामिल है। आज से ही ये ओप्पो स्मार्टफोन ऑनलाईन वेबसाइट्स व ऑफलाईन बाजार में गिरे हुए दाम व नई कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।

  • OPPO F19 Pro 8GB RAM + 256GB Storage Price

पुरानी कीमत– 23,490
नई कीमत – 18,990

  •  OPPO F19 Pro 8GB RAM + 128GB Storage Price

पुरानी कीमत– 21,990
नई कीमत – 17,990

  •  OPPO Reno7 Pro 12GB RAM + 256GB Storage Price

पुरानी कीमत – 36,999
नई कीमत – 34,999

  •  OPPO K10 5G 8GB RAM + 128GB Storage Price

पुरानी कीमत – 17,490
नई कीमत – 15,999

दरअसल आप को बता दें कि ओप्पो नेअपनी ‘एफ’ सीरीज़ के एफ19 प्रो के 128 जीबी व 256 जीबी दोनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। बड़े वेरिएंट पर जहां 4,500 रुपये का प्राइस कट हुआ है वहीं छोटे वेरिएंट की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। जिससे ग्राहक इन फोन को फटाफट खरीद सकते हैं। ऐसा मौका कभी नहीं मिलने वाला है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें