नई दिल्ली, OnePlus 11 5G Launching Date Release: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने शानदार फोन की वजह से खूब जाना जाता है। इस बीच जिस डिवाइस की काफी समय से मार्केट में चर्चा हो रही थी, वो अब भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। आपको बता दें कि ये फोन OnePlus 11 5G है, जिसके पिछले दिनों से लीक्स भी सामने आ रहे हैं। इस दौरान अब एक और नया अपडेट आया है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज की जानकारी सामने आई है। इस डिवाइस को लेकर क्या कुछ डिटेल्स मिली हैं, आइए हम आपको बताते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
टिप्स्टर योगेश बरार ने प्राइसबाबा के साथ मिलकर वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टेड इस फोन का खुलासा किया है। टिप्स्टर ने कुछ स्क्रीनशॉट को शेयर किया हैं जिसमें 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया है। फोन के टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन कलर ऑप्शंस मिल रहा है। साथ ही यह Snapdragon 8 Gen 2 SoC के आधार पर हाल ही में चाइना में लॉन्च हो चुका है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
क्या होगी इसकी कीमत
OnePlus 11 5G के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट फोन CNY 3,999 (लगभग 48,000 रूपये) है। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,399 (करीब 53,000 रुपये) की है। जबकि इसका 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल CNY 4,899 (करीब 59,000 रुपये) में उपलब्ध है।
फोन के साथ में होगा लॉन्च
Cloud 11 इवेंट में कंपनी OnePlus के इस हैंडसेट को 7 फरवरी को मार्केट में उतारने जा रही है। साथ ही इसमें आपको OnePlus Pad, Buds Pro 2 और OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी लॉन्च कर सकती है।
जानें इसके फीचर और स्पेक्स
बात करें इसके फीचर्स की तो आपको इसमें 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले मिलती है। जो 1,440×3,216 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले में आती है। जिसमें आपको 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। प्रोसेस के तौर पर इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है।
फोटोग्राफी के इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा को शामिल किया गया है।
वहीं इसमें पॉवर के लिए 5,000mAh की पॉवरफुल डुअल सेल बैटरी दी जाती है। जिसके साथ 100W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध किया गया है। हालांकि इस फोन को खरीदने के लिए आप ग्राहकों को थोड़ा सा इंतजार करना होगा। इसके बाद आप इसे खरीद इसका लाभ उठा सकते हैं।
वहीं आप इस मोबाइल के अलावा OnePlus 10 R के 5g स्मार्टफोन को ई कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन से 10 प्रतिशत की डिस्काउंट के बाद 34,999 रूपये के बिक्री की खरीद में मिल रहा है। आपको इस डिवाइस पर 18,050 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी प्राप्त मिल रहा हैं। जिसके बाद आप इस फोन को सस्ते दामों में खरीद इसका भरपूर फायदा भी उठा सकते हैं।