नई दिल्ली:Nokia Mate Max smartphone: दुनियां भर के बाजार में पॉपूलर फोन मेकर कंपनी नोकिया फिर से बड़ा कारनामा करने जा रही है। कंपनी का लेटेस्ट फोन Nokia Mate Max 2023 है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को काफी समय से इस फोन का इंतजार था । जिससे आखिरकार कंपनी अब जल्द ही मार्केट में ये स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस खबर में आप यहां पर बताएगें की नोकिया मेट मैक्स (Nokia Mate Max 2023) में मिलने वाली ऐसे फीचर्स और स्पेसफिकेशन के बारे में……
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें- इस तारीख को लॉन्च होगा OnePlus Ace 2, 6.74 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और मिलेगा बेस्ट टच एक्सपीरियंस
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
ऐसे ग्राहक जो अपने लिए कोई कास स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार कर लिजिए जिससे कंपनी का फोन लॉन्च होने पर खरीद जाए। बताया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने में इस लॉन्च करने वाली है। ऐसे में आप भी नोकिया के जबरदस्त स्मार्टफोन Nokia Mate Max 2023 के फीचर्स के बारे में जान लीजिए।
इन धमाकेदार खासियतों के साथ आ रहा नोकिया मेट मैक्स (Nokia Mate Max 2023)
कंपनी नोकिया मेट मैक्स (Nokia Mate Max 2023) में डिस्प्ले के तौर पर इसमें आपको 6.88 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले जो 4K resolution के साथ आता है। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7 वाली होने वाली है।
इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 5G Chipset प्रोसेसर है, जिससे ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 देखने को मिल जाएगा वही फोन के रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 8GB/ 12GB RAM and 128GB/ 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
Nokia Mate Max 2023 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस मोबाइल में आपको की तरफ 4 कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP मेगापिक्सल का है इसके अलावा 48MP मेगापिक्सल का कैमरा 32MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 16MP मेगापिक्सल का सेंसर लगाया गया है वही सेल्फी फोटो लेने के लिए आपको 25MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी इसमें खास बैटरी पैक देने वाली हैं, जो दो से तीन दिन तक बैकअप दे सकती है। इसमें 7700mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो 75W वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- 100 ,200 और 500 रूपये वाले नोट के लिया जारी हुई जानकारी, जानें सबकुछ
नोकिया मेट मैक्स (Nokia Mate Max 2023) कीमत और लॉन्चिंग
नोकिया कंपनी नोकिया मेट मैक्स (Nokia Mate Max 2023) को एक प्रीमियम सेगमेंट में फोन को ला रही है, जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत ₹25000 होने वाली है। वही लॉन्चिंग की बात करें तो ये फोन आने वाले महीनें में लॉन्च किया जा सकता है।