नई दिल्लीः एक समय था जब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) को काफी पहचाना जाता था। इसका स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम था, लेकिन धीरे-धीरे मोटोरोला (Motorola) मार्केट से गायब सी हो गई। लेकिन मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करके फिर से मौजूदगी बना ली है।

इसी के साथ मोटोरोला ने एक जबरजस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 200MP मिलता है।

Motorola ने इन स्मार्टफोन में 50MP Ultrawide और Macro Lens +12MP telephoto lens के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है। इसी के साथ सेल्फी के लिए 60MP High-Resolution फ्रंट कैमरा दिया है।

कंपनी ने Edge 30 Ultra में Qualcomm chipset – Snapdragon 8+ gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 144Hz Curved pOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। इसका डिजाइन अल्ट्रा-प्रीमियम है। यानी इसका डिजाइन देखकर कोई भी दीवाना हो जाएगा।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...