नई दिल्ली: Realme ने मार्केट में अपना जबरदस्त स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है और पहला स्मार्टफोन है, जो आईफोन 14 प्रो के डायनामिक आइलैंड साथ आता है। इसमें बड़ी डिस्प्ले, तगड़े फीचर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि Realme C55 स्मार्टफोन पर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी मिली है कि Realme C55 ने बिक्री के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल Realme C55 स्मार्टफोन को सिर्फ 5 घंटे के अंदर 1 लाख लोगों ने खरीदा। देखा जाए तो यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। आइए Realme C55 स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- OnePlus यह स्मार्टफोन लाकर करेगा मार्केट पर राज, कम कीमत में आकर्षक लुक और फीचर्स मिलेंगे
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
Realme C55 Smartphone Specification and Features
Advertisement
कंपनी ने Realme C55 स्मार्टफोन में 1080X2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि यही स्मार्टफोन इंडोनेशिया में 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Realme C55 स्मार्टफोन में अन्य फीचर के तौर पर मिनी कैप्सूल फीचर्स दिया गया है। इसी के साथ यह फीचर iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। इसमें चार्जिंगम बैटरी, डाटा यूसेज और फिटनेस से जुड़ी जानकारी दिखाई देती हैं।
Realme C55 Smartphone Camera
कैमरा की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर आप पेड़-पौधों की वीडियो बनाना चाहते हैं तो Realme C55 काफी बेस्ट बेस्ट ऑप्शन है। घूमने फिरने का शौक है और आप ट्रैवलिंग के दौरान वीडियो बनाना चाहते हैं तो Realme C55 से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। एक तरह से कहें एक्सपर्ट का भी मानना है कि इसका कैमरा काफी बेहतरीन है।
Realme C55 Smartphone Battery
पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 33W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी चीजें दी गईं हैं। साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें- गुलाबी 20 का नोट रखा जेब में तो यहां 15 लाख रुपये में बिक्री का ना गंवाएं मौका, जानिए बेचने का तरीका
Realme C55 Smartphone Price
Realme C55 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उतारा गया है।, जिसमें पहला वेरिएंट 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 28 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Realme C55 स्मार्टफोन रैनी नाइट और सनशॉवर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।