आखिरकार लॉन्च हुआ Infinix का 6GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ धांसू फोन, देखें सभी खासियत और कीमत

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Infinix Note 12i 2022 launch. धांसू फोन मेकर कंपनी Infinix का लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Note 12i 2022 को लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस कम बजट वाले फोन में चुन-चुन कर खासियत से लैस किया है। यह फोन Note 12i का नया वर्जन है जिसे कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था। वही फोन में AMOLED डिस्प्ले है और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा है। नए मॉडल में कंपनी ने कई ऐसी खासियत दी हैं जो ग्राहकों के लिए अच्छी बात है।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रास्ते में गिरी इन चीजों को फालतू समझकर ना करें अनदेखा, खोल देगी तरक्की के रास्ते, सिर्फ करें ये काम

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

ये है देश की टॉप 10 बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 50 हजार में देती है 100 Km तक का रेंज

आप को बता दें कि Infinix Note 12i 2022 भारती में नहीं बल्कि कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया है, वही कंपनी जल्द ही भारत जैसे एशिया के देशों में लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। वही आप को इसके खासियत के बारे में बताते हैं, जिससे आप खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके जानकारी को जान पाए

Infinix Note 12i 2022 कीमत

Infinix Note 12i 2022 की कीमत 2,299,000 IDR (लगभग 12 हजार रुपये) है। फोन को मेटावर्स ब्लू, फोर्स ब्लैक और एल्पाइन व्हाइट कलर्स में पेश किया गया है। कंपमी इस फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Infinix Note 12i 2022 के फीचर्स

कंपनी ने Infinix Note 12i 2022 में  MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 6जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

वही Infinix Note 12i 2022 के डिस्पले की बात करें तो,  6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आता है। टॉप पर XOS 10.6 स्किन दी गई है। प्रो

फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें 6 लेयर वाला ग्राफीन कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो रियर में दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड, नाइट सीन मोड और 240fps स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग जैसे फीचर्स हैं।

 

इसके साथ ही Infinix Note 12i 2022 में कनेक्टिविटी के लिए यह डीटीएस सपोर्ट, डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए यह फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में डुअल स्पीकर हैं।

Share this Article