नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके हाथ में आईफोन हो। लेकिन आई फ़ोन को खरीदना इतना आसान नहीं है। ऐप्पल कंपनी के आइफोन ऊंची कीमत पर मिलते हैं। वहीर कंपनी ने हाल ही में आईफोन 14 को लॉन्च कर मार्केट में धमाल कर दिया है। वही कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रही है जिससे कम कीमत में आईफोन खरीदा जा सकता है। आइये जानते हे इसके बारे में पूरी डिटेल। कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
ये भी पढ़ें- बैंक ग्राहक ध्यान दें! इन 2 नंबरों से आने वाले कॉल उठाए तो हो जाएगें कंगाल
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
आ गई 150km चलने वाली शानदार Hero HF Deluxe Electric बाइक, कीमत मात्र 35,000 रुपए, देखें
जैसा कि पहले बताया की कंपनी ने हाल ही में Apple iPhone 14 Pro को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपए बताई जा रही है। वही लोगों को लुभाने के लिए मार्केट में तरह-तरह के ऑफर मिल रहे हैं। वही एक मार्केटप्लेस से मात्र 15 हजार रूपये में Apple iPhone को ख़रीदे का मौका मिल रहा है।
आप को बता दें कि भारत में आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है। लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहक से धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। इसकी कीमत ₹130000 के आसपास है ऐसे में यह हर किसी के बजट में फिट नहीं हो सकता है।
आपको बता दें कि जिस आईफोन को इतनी कम कीमत में सेल जा रहा है वह आईफोन 14 प्रो का रेप्लिका मॉडल है। इसका मतलब यह हुआ कि जिस मॉडल को आईफोन 14 प्रो बताकर बेचा जा रहा है वह ओरिजनल में कोई सस्ता स्मार्टफोन है लेकिन देखने में इसका लुक आईफोन 14 प्रो जैसा ही नजर आता है और यही वजह है कि लोग धोखा खा जाते हैं।
यहां सस्ते में मिल रहा आईफोन
दरअसल फेसबुक के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर इस मॉडल की सेल किया जा रही है लेकिन आप भी अगर लालच में आ जाते हैं और सस्ते में आईफोन 14 प्रो खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदने पर आपके लिए पैसे बर्बाद डील साबित हो सकती है क्योंकि इसके फीचर्स बेहद ही खराब रहते हैं और इनमें आपको आईफोन का एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा।