Haryani Video: बॉलीवुड में आग लगाने आई Sapna chaudhary, मंच पर ऐसी ठुमकी कि दिलों में आग लगा दी

Priyanka Singh
image 1 31
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Sapna chaudhary Viral Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के ठुमकों पर पूरा हरियाणा ही नहीं देश विदेश में भी लोग इनपे फिदा है। इनके चाहने वालों की भारी भरकम भीड़ सी लग जाती है। जहां पर भी सपना का कोई स्टेज डांस होता है उनसे पहले उनके दर्शक वहां पर पहुंच जाते हैं। जब वो स्टेज पर मटकती हैं तो मानो उनके चाहने वालों में जोश सा भर जाता है। आज भी सपना का वही जादू बरकरार है जो सालों पहले था, तभी तो उनके दीवानों में बढ़ोतरी होती जा रही है।

Advertisement

वहीं उनका एक गाना काफी वायरल हो रहा है, जो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्‍टर अभय देओल (Abhay Deol) भी उनके डांस के फैन हो गए हैं। दरअसल, साल 2018 में अभय देओल की एक फिल्‍म आई थी ‘नानू की जानू’, इस फिल्‍म में सपना चौधरी और अभय देओल का एक आइटम नंबर था।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स


इस गाने के का नाम ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी मेरा मन तरसावे से… जाट के दिल के भीतर तू क्‍यूं आग लगावे से ‘(Tere Thumke Sapna Choudhary) है।  इस वीडियो में सपना ने सलवार शूट पहनकर अपनी कमर मटका लाखों दिलों को घायल कर रही है।

Advertisement

आप इस सॉन्ग को यूट्यूब पर भी सर्च कर देख सकते है। जहां इस वीडियो पर मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सपना और अभय देओल के इस धमाकेदार डांस वीडियो को लोग भी देखने को मजबूर हो रहे है और खुद भी नाच रहे है। सपना के इस गाने को T-Series    नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।



इस गाने को Gunwant Sen, Khushboo Jain और Saumya Upadhyay ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Abid Ali ने लिखें हैं और म्यूजिक Gunwant Sen ने दिया है। सपना चौधरी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील वीडियो और फोटोज को अपलोड करती रहती है जिसे देख इनके फैंस इनकी ओर खींचे चले जाते है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।