Bhojpuri hot : भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद है, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों को जीता है। वही कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो काफी सीनियर भी है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और सबसे सीनियर अभिनेताओं में से एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री का सलमान खान कहा जाता है।

हम यहां बात कर रहे हैं पवन सिंह (Pawan Singh) के बारे में। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पवन सिंह का एक और गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और लगातार काम किये जा रहे हैं।
Pyar करने वाले इसे जरूर देखे - Jab Se Chadhal Jawani | Ziddi Aashiq | Pawan Singh | Tanushree
हम जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं उस गाने का नाम है, ‘Jab Se Chadhal Jawani।’ यह गाना पवन सिंह (Pawan Singh)की ही फिल्म जिद्दी आशिक से लिया गया है। इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर हॉट अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chatterji) रोमांस करते हुए नजर आ रही है।
Odhaniya Ho Ziddi Aashiq, Pawan Singh,HD Full bhojpuri Video Song STREAGLE
फरवरी 2014 को यह गाना इश्तर रीजनल नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। गाने के अंदर तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह के बीच काफी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है दोनों की केमिस्ट्री लोगों के होश उड़ा रही है
Sapna Chaudhary ¦ Wa Teri Ke Baat ¦ Sapna New JukeBox Song ¦ New Haryanvi I Tashan Haryanvi
रचना तिवारी का नागिन डांस _Na Chede Nadan Sapere I Rachna Tiwari Viral Dance video I Tashan haryanvi
इस गाने को खुद पवन सिंह ने कल्पना के साथ मिलकर गाया है। लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे है और म्यूजिक भी विनय बिहारी का हैं। फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करे तो इसमें Pawan Singh, Monalisa, Deep Srestha, Tanushree Chatterji, Rehana, Bandini Mishra, Heera Yadav, Sima Singh जैसे कलाकार मौजूद हैं।

यह खबरें भी पढ़ें