नई दिल्ली : टीवी की दुनिया का सबसे मोस्ट पॉपुलर शो इन दिनों अनुपमा(Anupamaa) बना हुआ है। शो के मेकर्स भी अनुपमा(Anupamaa Show) को जानदार बनाने के लिए रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न लाते रहते हैं । इस शो में अभी तक दिखाया गया है कि कई दिनों की कहासुनी के बाद अनुज ने अपनी अनुपमा(Anupamaa) के पास जाने का फैसला कर लिया है और इसका एलान भी कर दिया है। शाह से लेकर कपाड़िया हाउस तक अनुज के इस एलान की हलचल मची हुई है।
Advertisement
कई लोग इस बात से खुश है तो कई लोगों के दिलों पर मायूसी छा गई। सभी की वजह अलग-अलग है लेकिन मकसद एक ही है कि अनुज और अनुपमा को किसी भी तरह अलग किया जाए। अब इसी कड़ी में माया भी हर हद पार करने की तैयार है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में लौटते ही पाखी बरखा को निशाना बनाते हुए खूब बातें सुनाती हैं। वह कहती है कि अब अनुज का बनवास अब खत्म होने वाला है उसे अपना सामान पैक कर के कपाड़िया हाउस जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए।।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इस दौरान माया और अनुज को अपने दिल का हाल बता देती है और उससेअनुपमा के पास ना जाने के लिए कहती है। इसके बाद अनुज उसे कई बार समझाता है लेकिन वह नहीं मानती है और कहती है कि अगर उसका अनुपमा के लिए 26 साल का पुराना प्यार सही है तो उसका भी प्यार सही है। और वह उम्मीद नहीं खत्म करेगी।
Advertisement
लेकिन इसी वक्त अनुज के मन में भी डर सताने लगता है कि कहीं उसे पाने के लिए माया कोई गलत कदम ना उठा ले। ऐसे में माया को कुछ गलत कदम उठाने से रोकने के लिए अनुज के पास सिर्फ एक ही रात है। इसके साथ ही छोटी अनु उसके पास आती और वह कहती है कि वह माया के साथ काफी खुश है और उसे भी अनुपमा के पास खुश रहना चाहिए।
वह हमसे दूर है लेकिन दोनों के करीब है। इसके साथ ही छोटी अनु और अनुज अनुपमा को बेस्ट करार देते हैं। इसी दौरान दरवाजे पर खड़ी हुई माया कहती है कि वह दुनिया में अगर किसी को सबसे ज्यादा प्यार करती है तो वह छोटी और अनुज ही है। लेकिन उसकी जुबान पर सिर्फ अनुपमा रहती है।