Whatsapp चैनल फॉलो करें

Amrapali Dubey – Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) का इस समय एक बार पुराना गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम ‘कुकर’ (Cooker) है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी सीजी बजनी शुरू हो जाएगी। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही अपनी अदाओं से तहलका मचाते हुए दिख रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे अपनी जानलेवा अदा से ऐसा कहर ढाहति हुईं दिख रहे हैं, जिसे देख आप भी आहें भरने को मज़बूर हो जायेंगे।

यह गाना एक बार फिर तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया गाना ‘कूकर’ उनकी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ का है। इस गाने को मधुकर आनंद और इंदू सोनाली ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक से सजाया है मधुकर आनंद ने।

कुकर Cooker - Full Video | Kaashi Amarnath | Dinesh Lal Yadav Nirahua | Madhukar Anand, Indu Sonali

फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। गाने में निरहुआ और आम्रपाली खटिया पर लेटकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित कर रही है। गाने में दोनों जमकर एक दूजे के साथ ठुमके लगाते हैं और साथ ही जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।

#Video - फगुआ में फाटता जवानी | Fagua Me Fatata Jawani | निरहुआ​ और आम्रपाली​ का सबसे Hot Holi Song

इस गाने को Zee Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक 1 . 5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। एक्ट्रेस आम्रपाली गाने में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत भी लग रही हैं, जबकि निरहुआ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं।

Aamrapali Dubey का सबसे बड़ा हिट गाना - आपने ऐसा गाना कभी नहीं देखा होगा - Bhojpuri Song

Lagata Dusara Se Pat Gailu | Nirahua, Aamrapali, Shubhi |Nirahua Hindustani 3 | Bhojpuri Movie Song

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इस वजह से इनके गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...