स्मिता पाटिल रोमांटिक गाने की शूटिंग के बाद रातभर रोती रही, सुबह महानायक अमिताभ बच्चन ने ऐसे संभाला

Vaibhav Nariya
amitabh bachchan and smita patil
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बारे में बात करे तो उनका जन्म पुणे में 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था। वह फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने न्यूज एंकर के तौर पर काम किया था। एक्ट्रेस दूरदर्शन पर 70 के दशक में न्यूज रीडर के तौर पर नजर आई थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इन्ही में से एक थी फिल्म ‘नमक हलाल’। इस फिल्म का मशहूर गाना था ‘आज रपट जाए’। ये बहुत ही हिट हुआ। आज भी यह खूब सुना जाता है। मगर आपको बता दें कि इस गाने को करने के बाद वह रात भर रोती रही। आखिर ऐसा क्या हुआ इस गाने में जो वह रोती रही पर बिग बी के कहने पर मानी।

Advertisement

‘नमक हलाल’ के गाने ‘आज रपट जाए’ में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने काफी रोमांटिक सीन दिए थे। दरअसल इस गाने को फिल्माते समय एक्ट्रेस काफी असहज थी। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने किसी तरह उन्हें समझाया था । अमिताभ बच्चन द्वारा प्यार से समझाने के बाद वह संभली और उन्होंने उस फिल्म की शूटिंग पूरी की। आपको बता दें कि यह गाना खूब हिट हुआ था। इसे आज भी काफी सुना जाता हैं। इस फिल्म के बाद अमिताभ और स्मिता में काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

बहरहाल स्मिता के फिल्मी कॅरियर के बारे में बात करे तो उन्होंने शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म ‘निशांत’ से हुई थी। उनकी यह फिल्म 1970 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उन्होंने 1976 में ‘मंथन’ और 1977 में ‘भूमिका’ में अपना अभिनय जौहर दिखाया। ‘भूमिका’ में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके साथ ही उन्हें फिल्म ‘अम्मा’ के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म ‘बाजार’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्म ‘नमक हलाल’, ‘​शक्ति’, ‘दर्द का रिश्ता’, ‘आखिर क्यों’, ‘ग़ुलामी’, ‘अमृत’, ‘नजराना’ और ‘डांस-डांस’ जैसी फिल्मों से उन्होंने सभी के दिलों पर राज़ किया।

Advertisement

Share this Article