Avika Gor Viral Photos: अविका गौर एक ऐसी बाल कलाकारा जिन्हें बचपन से ही लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए आए हैं। अविका गौर ने आनंदी का किरदार निभाया था। ऐसे में आज भी लोग इन्हें बालिका वधू की आनंदी या लाडो के नाम से बुलाते हैं। अब एक्ट्रेस बड़ी हो गई हैं और वे हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस भी काबिले तारीफ है, ऐसे में एक नजर आपको भी इनके ऊपर जरूर डालना चाहिए। क्योकि यूथ आइकॉन के रूप में अविका की इन ड्रेसेस को आप किसी पार्टी या फंक्शन में पहन सकते हैं।

रेड सूट लुक गाउन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


अविका गौर का रेड सूट में गाउन काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसे कहीं भी आसानी से पहना जा सकता है चाहे आपको वेस्टर्न लुक ट्राई करना हो या ट्रेडिशनल लुक। ये फ्लॉलेस ड्रेस दोनों का ही कॉम्बिनेशन देता है। साथ ही एक्ट्रेस ने रेड और येलो कलर के इयररिंग्स पहनें हैं। जो लुक में चार चाँद लगा रहे हैं।

ब्लैक ड्रेस में लग रही हैं कमाल की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका का ये लुक भी बहुत ज्यादा किलर है। इस पिक में उन्होंने ब्लैक कलर की एक वेस्टर्न ड्रेस कैरी की हुई है। इसके अलावा गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स पहन रखें हैं। यदि आप ऑफिस के फंक्शन या कहीं नाईट आउट भी करने जा रहे हैं तो इस ड्रेस को एक बार जरूर ट्राई करें।

पर्पल कलर का वेलवेट लेहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fablookmagazine (@fablookmagazine)

अविका गौर इस लुक में काफी ज्यादा क्यूट और ब्यूटीफुल लग रही हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस वाकई इनके ऊपर जच रही है। इसे और खूबसूरत बनाने के लिए इसपर फ्लावर का पैच डिज़ाइन दे रखा गया है। इसे किसी भी फंक्शन के समय पहना जा सकता है। जैसे कि शादी, एंगेजमेंट फंक्शन, कॉकटेल पार्टी आदि में। लुक को फ्लावेस बनाने के लिए इन्होनें मांगटीका लगाया हुआ है।

व्हाइट कलर की ये वेस्टर्न ड्रेस

अविका गौर इस व्हाइट कलर की वेस्टर्न ड्रेस में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। ये गाउन काफी ज्यादा खूबसूरत है और इसमें इनका कर्वी फिगर भी शो हो रहा है। वेस्टर्न ड्रेस पहनने के जो भी सौखीन हैं वो कॉकटेल पार्टी से लेकर इंगेजमेंट पार्टी तक इस ड्रेस को पहन सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

कोट सूट वन पीस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका का ये लुक भी काबिले तारीफ है। इसमें वे बोल्ड और क्यूट एक साथ नजर आ रही हैं। इस लुक को ऑफिस में किसी फंक्शन का इम्पोर्टेन्ट मीटिंग के दौरान पहना जा सकता है। स्टाइल की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए इन्होनें अपने बालों में कर्ल किया हुआ है।

ग्रीन मैक्सी ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


अविका गौर न्र इस लुक में ग्रीन कॉटन मैक्सी ड्रेस कैरी की हुई है। इसपर फ्लोरल डिज़ाइन भी दे रखा गया है। स्पेशली गर्मियों में या रैनी सीजन में आप इस ट्रेंडी लुक को जरूर ट्राई करें। इसे आप वहीं अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ डेली वियर के तौर पर भी ट्राई कर सकते हैं।

इसके आलावा इन लुक्स को भी कर सकते हैं ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


अविका गौर ने इन पिक्स में अलग-अलग ड्रेसेस को कैरी किया हुआ है। किसी में उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है जो बेहद खूबसूरत लग रही है तो किसी में फ्रॉक स्टाइल की ड्रेसस। आप अविका के इन लुक्स को एक बार तो जरूर ट्राई करें क्योकि ये कम्फर्टेबल तो हैं ही सही साथ ही दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं।