UPSC Interview Questions in Hindi: हर साल 10 लाख से ज्यादा युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए आवेदन करते हैं. ज्यादातर युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Preparation from Zero Level) की तैयारी करने के लिए दिल्ली आते तो हैं,मगर उनमें से कुछ ही लोगों का आईएएस बनने का सपना पूरा होता है.
आईएएस बनने का सपना हजारों लोग देखते हैं, मगर अपने सपने को हकीकत में बदलने की ताकत कुछ ही लोगों में नजर आती है. यूपीएससी परीक्षा क्लियर करना कोई आसान नहीं होता है, इस परीक्षा में सफल होने के लिए किसी को 4 साल तो किसी 8 साल भी लग जाते हैं.
Read More: BSNL की चमकी किस्मत, सरकार ने खोला खजाने का पिटारा, मिलें 1.28 लाख करोड़ रुपये
Read More: IPL 2025 में युवराज सिंह की होगी वापसी? गुजरात टाइटंस की नई प्लानिंग
ऐसे में कुछ युवा अपनी हिम्मत छोड़ देते हैं और फिर प्राइवेट नौकरी की तरफ रुख करते हैं. तीन स्तरों में होने वाली यूपीएससी परीक्षा का हरेक पड़ाव बेहद ही ज्यादा कठिन होता है. मगर इंटरव्यू राउंड का नाम सुनकर ही कुछ लोगों के पसीने छूटने लग जाते हैं. कहते हैं कि इंटरव्यू राउंड सबसे ही ज्यादा कठिन और मुश्किल माना जाता है, इसे पार करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.
Auto Latest News
- Bajaj Pulsar 150 for Just ₹16,000? Here’s How to Grab This Second-Hand Deal!
- Second-hand bike Suzuki Gixxer, Mileage, On-Road Price & Where to Buy Cheap
- Maharashtra FYJC Class 11 Admissions 2025: Online Registration Starts May 21 – Check Seat Availability, Key Dates & Process
- Second-Hand Bajaj Pulsar 125cc for Just ₹45,000 – Great Condition, Low Mileage!
- Looking for a Budget-Friendly Second-Hand Car? Hyundai i10 Sportz (2010) at Just ₹1.4 Lakh!
यूपीएससी इंटरव्यू में डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म की बहुत ही बहुत वैल्यू होती है, यूपीएससी मेंस परीक्षा देने से पहले यह फॉर्म भरना होता है, इसमें भरी गई सभी डिटेल्स के आधार पर यूपीएससी इंटरव्यू के मुख्य सवाल पूछे आपसे पूछे जाते हैं.
इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी क्षमता को देखने के लिए अलग – अलग तरह के ट्रिकी हैं, ऐसे में कई कैंडिडेट्स के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में आज हम यहां इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट्स से किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, उससे मिलते – जुलते हुए कुछ सवाल हम लेकर आये हैं, ताकी आपकी मुश्किल थोड़ी कम हो जाये और आपको जरा आईडिया भी मिल सके.
सवाल- आधा सेब किस तरह दिखता है?
जवाब – दूसरे आधे सेब जैसे.
सवाल- अगर आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालेंगे तो उसके बाद क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होने के बाद डूब जाएगा.
सवाल- सिर्फ 2 का इस्तेमाल करके आप 23 कैसे लिखेंगे?
जवाब- 22+2/2
सवाल- सोने की उस चीज का नाम बताये, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलता है?
जवाब- चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए किया जाता है, मगर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.
Read More: धूम मचाने नए वैरिएंट में आई TVS Ntorq 125, फीचर्स और परफॉर्मेंस दोनों है परफेक्ट
Read More: Tata Curvv: शानदार फीचर्स और नए इंजन के साथ SUV Coupe बाजार में धूम मचाने को तैयार, जानें कीमत
सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब- पासवर्ड को हिंदी में कूट कहा जाता है.
सवाल- वह कौन सा जानवर होता है, जो घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?
जवाब- भालू
जवाब – ऐसा कौन सा काम होता है, जिसे मर्दे एक बार करते हैं और महिलाएं को हर दिन बार – बार करना पड़ता है?
जवाब- मांग में सिंदूर भरना.
6- आदमी की ऐसी कौन सी चीज होती है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
जवाब- उम्र.