UPSC Interview Questions: यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल होना आसान नहीं होता है. यूपीएससी क्रैक करने के लिए छात्रों को दिन – रात मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर हजारों में जाकर कुछ का चयन होता है. मेंस परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू की बारी आती है.

लाखों में से कुछ हजार उम्मीदवारों का चयन आईएएस इंटरव्यू के लिए किया जाता है. इंटरव्यू राउंड सबसे ही ज्यादा कठिन होता है, इंटरव्यू राउंड के दौरान अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, जैसे कि आपने 12th Fail फिल्म में भी देखा होगा.

RPSC Mains 2023 : आरपीएससी मेंस परीक्षा देने से पहले एक क्लिक में जान लें ये जरूरी बातें, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Mysterious Temple: अनोखा मंदिर जहां 4 शताब्दी से जल रही अखंड ज्योति, दीपक जलाने से पूर्ण होगी सभी मनोकामनाएं!

अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आपको याद होगा की किस तरह अभिनेता विक्रांत मेस्सी कठोर परिश्रम करके आईएएस इंटरव्यू का राउंड क्लियर करते हैं. इंटरव्यू के दौरान किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता है.

इंटरव्यू में काफी ट्रिकी सवाल छात्रों से पूछे जाते हैं, कई बार जिसका जवाब स्टूडेंट्स के पास नहीं होता है. उम्मीदवारों का प्रेजेंस ऑफ माइंड देखने के लिए कभी आसान सवाल को घुमा-फिराकर भी पूछा जाता है.

ias interview question

यूपीएससी इंटरव्यू सिविल सर्विस परीक्षा का आखिरी पड़ाव होता है, जिसमें सफल होने के बाद आपको नौकरी मिल जाती है. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग शिफ्ट में बुलाया जाता है. तो आईये आज हम यहां आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल के बारे में बताते हैं.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो हर चीज का स्वाद जीभ से ना लेकर बल्कि अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल: व्यक्ति के शरीर का ऐसा कौन सा अंग होता हैं जो हर 30 दिन में बदल जाता है?

जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

जवाब: मुंबई.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज होती है, जिसकी परछाई कभी नहीं दिखती है?

ias interview question 1

जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव होता है, जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब: मेंढक

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है केवल वहीं देख सकता है और वो भी सिर्फ एक बार?

जवाब: सोते हुए सपना

सवाल: नाग पंचमी का उल्टा क्या होता है?

जवाब: नांग डू नॉट पंच मी….

8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से...