लाखों रुपये की मालिक बना देगी LIC की यह स्कीम, बहुत कम करना होता है निवेश

Web Desk
LIC
LIC
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LIC Jeevan Pragati Plan: एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) निवेश करने का बेहतरीन ऑप्शन मानी जाती है, क्योंकि इसमें सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड और बेहतर रिटर्न मिलता है। आज हम एलआईसी (LIC) की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके बेहतर पाएंगे। इस पॉलिसी या प्लान का नाम जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) है। इसमें कम निवेश के साथ ज्यादा रिटर्न मिलता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Samsung के इस साल लॉन्च हुए फोन की कीमत घटी! फिर नहीं मिलेगी ऐसी सस्ती डील, जानें न्यू प्राइस

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

LIC Jeevan Pragati Plan क्या है?

Advertisement

बता दें कि LIC Jeevan Pragati Plan में बंपर मुनाफा मिलता है। इस प्लान में निवेश करने से सरकार की तरफ से कई तरह की सहायता मिलेंगी। इसी के साथ रिस्क कवर भी मिलता है। वहीं पॉलिसीधारक की मौत होने की दशा में डेथ बेनिफिट भी मिलेगा, जो हर 5 साल की ड्यूरेशन पर बढ़ता है। हालांकि यह रकम इस पर निर्भर करती है कि आपने पॉलिसी किस समय ली है।

LIC Jeevan Pragati Plan में न्यूनतम 12 साल की उम्र से निवेश शुरू किया जा सकता है। वहीं निवेश करने की अधिकतम उम्र 45 साल रखी गई है। इस प्लान के तहत 20 सालों तक निवेश करना होगा। आपको हर दिन 200 रुपये तक निवेश करने होंगे।

इसे भी पढ़ें- पत्नी Amrapali को छोड़ Shruti Rao के साथ पहाड़ों पर जाकर रोमांटिक हुए शादीशुदा Nirahua, मचा बवाल

LIC Jeevan Pragati Plan की कुछ खास बातें

पॉलिसी धारक की मौत हो जाने के बाद 5 साल तक परिवार को बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 फीसदी भुगतान किया जाएगा।

LIC पॉलिसी लेने के 6-10 साल के बीच में पॉलिसी धारक की मौत होने पर 125 फीसदी, 11-15 साल के बीच 150 फीसदी और 16-20 साल के बीच 200 फीसदी का भुगतान किया जाएगा।

पॉलिसी धारक के साथ दुर्घटना होने पर और दिव्यांगता होने पर लाभ दिया जाएगा।

LIC Jeevan Pragati Plan में मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये मिलेंगे।

Share this Article