नई दिल्ली: Vodafone Idea (Vi) ने एक गजब का पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें कई शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं। यह प्लान 701 रुपये में आता है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Odi Asia Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, जानकर चकरा जाएगा माथा

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से 2022 के अंत में पोस्टपेड प्लान्स में सुधार किए हैं। इन प्लान्स को Vi Max कहा जा रहा है। इनका नया नाम रखने के साथ कीमत में बढ़ौतरी हुई है। VI का 699 रुपये वाला प्लान अब 701 रुपये में शुरू होता है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

Vi Max Rs 701 Plan

वोडाफोन आईडिया का 701 रुपये वाला प्लान भले ही महंगा है, लेकिन यह ऐसे यूजर्स के लिए अच्छा है, जो असीमित डेटा चाहते हैं। इस प्लान में असीमित डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। देखा जाए तो यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए सही है, जो मोबाइल डेटा पर निर्भर रहते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3000 SMS/महीना मिलते हैं। इसके साथ ही कई फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Airtel यूजर्स की मौज! अब इस सस्ते प्लान में मिलेगा 2GB डेटा, जियो यूजर्स को लगी मिर्ची

इन अतिरिक्त लाभों में शामिल हैं-

6 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक

6 महीने के लिए अमेज़ॅन प्राइम

1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल

12 महीने के लिए सोनीलिव प्रीमियम

1 साल के लिए सनएनएक्सटी प्रीमियम

EaseMyTrip.com से फ्लाइट बुक पर हर महीने 750 रुपये की छूट

1 साल के लिए नॉर्टन 360 मोबाइल सुरक्षा कवर

यह खबरें भी पढ़ें