Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
दरअसल हम यहां पर बात करने वाले हैं BSNL ऐसे प्लांस के बारे में जो सालभर के वैधता के साथ आते हैं, और ग्राहको को बार-बार महीनें रिचार्ज कराने से फुर्सत दिलाते हैं। यानि साल भर की रिजार्ज कराने की छूट्टी मिल जाती है।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
BSNL का 1999 रुपए वाला प्लान
सरकारी कंपनी BSNL ग्राहकों के लिए 1999 रुपए वाला प्लान ऑफर कर रही है। इसमें बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है। ग्राहकों इस प्लान में यूजर्स को 3 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। इसमें डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। इसके अलावा और भी कुछ फ्री में ऐप्स भी देती है।
BSNL का 1499 रुपए वाला प्लान
ऐसे ग्राहक जिन्हें कम डाटा चाहिए और कॉलिग अनलिमिटेड चाहिए तो ये प्लान बेस्ट है। कंपनी BSNL 1499 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को पूरे प्लान के लिए कुल 24 GB डेटा दे रही है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग तो देती ही है, इसके साथ 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटि मिलती है।
BSNL का 1570 रुपए वाला प्लान
ऐसे BSNL ग्राहक जो साल भर ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग चाहते हैं तो BSNL का 1570 रुपए वाला प्लान बेस्ट है। कंपनी इसमें यूजर्स को 2 GB डेटा प्रति दिन दे रही है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। वही इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है।
हालांकि ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सरकारी कंपनी BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश भर में अपनी टेकिकॉम कंपनी देती है। मौजूदा समय में 3G सेवाएँ प्रदान कर रही है, आने वाले महीनों में कंपनी 4G के साथ 5G सेवाएँ ग्राहकों को देने वाली है।