नई दिल्ली: PPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund-PPF) में निवेश करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अगले तीन दिनों में पीपीएफ (PPF) की ब्याज दर को बढ़ा सकती है। दरअसल सरकार को 31 दिसंबर 2022 से पहले PPF पर ब्याज का ऐलान करना है। अगर इसमें ब्याज में बदलाव नहीं किया गया तो तो PPF पर जो ब्याज दर दी जा रही है, निवेशकों को वही ब्याज दर अगले एक क्वार्टर यानी नए साल के शुरुआती 3 महीनों में मिलेगी। वैसे आपको बता दें कि इस समय तो PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
PPF पर बढ़ सकती हैं ब्याज दरें
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद PPF अकाउंटहोल्डर्स उम्मीद कर रहे हैं कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। वैसे दूसरी तरफ PPF की तुलना में बैंक FD पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यही वजह है कि PPF पर ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं PPF में मिलने वाला ब्याज FD की तुलना में ज्यादा रहता है।
31 दिसंबर तक हो जाएगी घोषणा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार PPF की ब्याज दरों में तिमाही आधार पर रिवीजन करती है। PPF ब्याज दर में अगला रिवीजन इस महीने केअंत में होने वाला है। ऐसे में अगले पहली तिमाही में लागू होने वाली PPF ब्याज दर के बारे में 31 दिसंबर तक पता लगने की संभावना है। इस साल आरबीआई के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद बैंक कर्ज महंगा हुआ और बचत योजनाओं पर भी ब्याज बढ़ा। पर ऐसा होने के बाद भी PPF समेत कई सरकारी बचत योजनाओं में मिलने वाला ब्याज नहीं बढ़ा है।
अभी कितना मिलता है PPF पर ब्याज
आपको बता दें कि सितंबर 2018 में PPF पर ब्याज दर 7.4 फीसदी थी। इसके जून 2019 में 8 फीसदी हो गया। हालांकि तब से गिरना शुरू हो गया और अब PPF पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी है। वहीं देखा जाए तो आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंक आम लोगों को FD पर 8 फीसदी तक ब्याज दे रही हैं। वहीं, कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं।