Women’s Kurti: इन स्टाइलिश Kurta And Palazzo Set को 70 % डिस्काउंट के साथ खरीदें, बॉयफ्रेंड की नहीं हटेगी नजर

Priyanka Singh

Best Women’s Kurti: अगर ऑफिस वियर के लिए कम पड़ रहा है कुर्ती और प्लाजो सेट तो आपको अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर हेवी डिस्काउंट के साथ बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएंगे। अगर आप कॉटन की कुर्ती और प्लाजो सेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बाजार में गली-गली घूमने की आवश्यकता नहीं है और ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। यहां पर आपको कम कीमत पर बेहतरीन कलेक्शन हेवी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। आईए जानते हैं इन ड्रेस के बारे में इसके फैब्रिक भी सॉफ्ट है और आपके लिए आज हमारे पास बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं। जिसे आप खरीद सकते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- Samsung M32 की कीमत हुई कम, अब सिर्फ इतने में मिलेगी 64MP कैमरा

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

यह भी पढ़ें:-पुराने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क की सुविधा चाहिए, तो ऑनलाइन अपलोड कर लें ये सॉफ्टवेयर

Straight Kurta Palazzo With Dupatta Set :

क्रीम कलर के कुर्ता प्लाजो का फैब्रिक हाई क्वालिटी कॉटन से बना हुआ है। इस कुर्ते के साथ आपको बेहतरीन प्लाजो और डिजाइनर दुपट्टा मिलेगा आप इसे कम किमत में आज ही खरीद सकते हैं। इस ड्रेस को आप सेल के तहत 70 परसेंट डिस्काउंट में ₹749 में खरीद सकते हैं।

Women’s Cotton Straight Kurta :

इस कुर्ता प्लाजो सेट का कलर बेहतरीन है और कीमत भी काफी कम है। इसे आप ऑफिस वियर के लिए खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर आप 89 परसेंट डिस्काउंट के साथ मात्र ₹459 में खरीद सकते हैं।

Stylum Women’s Rayon Kurta :

अगर आप कुर्ता दुपट्टा सेट ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है। कुर्ते का फैब्रिक रेयॉन है और दुपट्टे में गोल्डन प्रिंट हुआ है। कुर्ते के बैक में डोरी लगी हुई है। जिसे आप पूजा के अवसर पर पहन सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत सत्तर परसेंट डिस्काउंट के साथ मात्र 584 है।

Dark Purple Straight Kurti :

बरगंडी कलर की इस कुर्ती में कथा वर्क हुआ है, यह एक स्ट्रेट फिट वाली कुर्ती है, जिसका फैब्रिक रेयॉन है। यह काफी कंफर्टेबल कुर्ती है। जिसे आप वाइट कलर के प्लाजो के साथ पेयर कर सकती हैं। इस ड्रेस की एमआरपी 2499 रुपए है, जिसे आप 71 परसेंट डिस्काउंट के साथ मात्र ₹599 में खरीद सकते हैं।

Women’s Pure Cotton Printed Kurta :

प्योर कॉटन प्रिंटेड कुर्ती प्लाजो सेट मैटेरियल है इसका फैब्रिक प्योर कॉटन है जिसके साथ आपको कुर्ता और प्लाजो के साथ दुपट्टा भी मिलेगा। इस ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट हुआ है इसे आप पहनकर काफी कंफर्टेबल फील करेंगी। इस ड्रेस की कीमत अमेजॉन पर मात्र ₹ 1079 रुपए है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।