Railway News: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, नई दिल्‍ली से वाराणसी तक चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरा टाइम टेबल

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली: हर साल होली पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ काफी ही हद तक ज्यादा बढ़ जाती है। इस दौरान लोगों को आने-जाने के लिए जल्दी ट्रेनें नहीं मिल पाती है। इस साल होली का त्यौहार 25 मार्च 2024 को मनाया जायेगा। होली आते ही ट्रेन में टिकटों की मारामारी है।

ट्रेन में लंबी वेटिंग चल रही होती है। ऐसे में यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे हर साल होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाती है। यदि आपको भी होली में घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।

अगर आप होली पर ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जायेगा आपको किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। आज हम यहां आपको रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे होली स्पेशल चलाई जा रही हैं।

Holi 2024 Special Trains List

नई दिल्ली – शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस (04033): 22 और 29 मार्च को सेवाएं।
शहीद कैप्टन तुषार महाजन – नई दिल्ली एक्सप्रेस (04034): 23 और 30 मार्च को सेवाएं।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली (04075): 24 और 31 मार्च को सेवाएं।
नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित एक्सप्रेस (04076): 25 मार्च और 1 अप्रैल को सेवाएं।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा – वाराणसी (01654): 24 और 31 मार्च 2024 को सेवाएं।
वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (01653): 26 मार्च और 2 अप्रैल को सेवाएं।
शहीद कैप्टन तुषार महाजन – सूबेदारगंज स्पेशल (04141): 25 मार्च और 1 अप्रैल को सेवाएं।
सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्पेशल (04142): 26 मार्च और 2 अप्रैल को सेवाएं।
अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (05005): 20 और 27 मार्च को सेवाएं।
गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (05006): 21 और 28 मार्च को सेवाएं।
अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस (05049): 22 और 29 मार्च को सेवाएं।
छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस (05050): 23 और 30 मार्च को सेवाएं।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App