अब इधर-उधर के एप का झंझट खत्म! WhatsApp से ही चेक करें PNR स्टेटस से लेकर ये जरुरी काम, जानें

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:PNR Status Using WhatsApp Process. इंस्टेंट मैसेजिंग एप में व्हाट्सएप के इन दिनों इन दिनों करोड़ों यूजर है। यहां पर आप चैटिंग, फोटो और डॉक्यूमेंट भेजना, कॉलिग, विडियो कॉलिंग के अलावा ऐसे कई जरुरी काम है, जिसे आप चुटकियों में कर सकते हैं। देश में इन दिनों ऐसे कई सरकारी काम में व्हाट्सएप का सहारा लिया जा रहा है, जिससे आप को यहां पर ज्यादा कुछ नहीं करना होता है आसानी से सर्विस का लाभ मिल जाता है।

व्हाट्सएप पर आप ऐसे काम कर सकते हैं जिससे आपकी डेली लाइफ भी आसान हो जाती है। दरअसल देश में हर रोज लाखों की संख्या में भारतीय रेल से यात्रा करते हैं। जिससे आप किसी ना काम के वजह से रेल से यात्रा की होगी, जिससे आप को कई काम पड़ें होगें , जिसके लिए आप को स्टेशन पर या कई एप का सहाना लेना पड़ा होगा। जिसमें से आमतौर पर लोगों का पीएनआर स्टेटस जानना एक जरुरी काम होता है।

ऐसे आसान तरीके से करें पीएनआर स्टेटस चेक

दरअसल आप को बता दें कि पीएनआर स्टेटस को व्हाट्सएप से चेक कर सकते हैं, जिससे यहां पर आप को पूरा प्रोसेस बताने जा रहा हैं, जो आप के बड़े काम का साबित हो सकता है।

आईआरसीटीसी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को PNR स्टेटस चेक करने के लिए वॉट्सऐप बेस्ड सर्विस प्रदान कर रहा हैं, जिससे आप को ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, और आसान तरीके से यह काम कर सकते हैं।

वॉट्सऐप से चुटकियों में जानें ट्रेन का PNR स्टेटस

जानकारी के अनुसार Railofy आईआरसीटीसी का ऑथराइज्ड प्रीमियम पार्टनर है। जिसे यहां पर यात्रियों के लिए वॉट्सऐप चैटबॉट के साथ पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस, पिछले रेलवे स्टेशन और, आगे आने वाले स्टेशन की जानकारी और ट्रेन जर्नी से जुड़ी अपडेट पा सकते हैं।

यात्रियों के लिए यहां पर  Railofy का वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर 9881193322 फोन में सेव करना होगा। जिसके बाद में यहां पर बताया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा।

  • फोन में 9881193322 नंबर सेव करने के बाद मेंवॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब Railofy का वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर के साथ चैट ओपेन करें।
  • जिसके बाद में अपना 10 डिजिट वाला पीएनआर नंबर सेंड करें।
  • मैसेज सेंड करने के साथ ही आपको रिप्लाई में सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow