नई दिल्ली: 786 Serial Number Notes. आप ने कभी ना कभी नोट और सिक्कों के ऑनलाइन कमाई के बारे में तो जरुर सुना होगी। लेकिन क्या आप ने ऐसे कमाई करने के बारे में ट्राई किया है अगर नहीं किया है, तो यहां पर ऐसे खास कमाई करने के बार में फुल प्रोसेस के बारे में नजर डालगें। जिससे आप घर बैठे ये तरीका अपना सकते हैं हालांकि आप के पास में पहले से ये खास नोट या सिक्को होना चाहिए जिसे घर बैठे सेल कर पाएं।
अगर आपके पास आखिर में 786 नंबर वाले नोट हैं तो आप भी मालामाल हो सकते हैं। यूनिक और ऐसे दुर्रल नंबर्स वाले नोटों की लाखों में बिक्री हो रही है। ऐसे में आप के पास में भी ऐसे पुराने और रेयर बैंक नोट है तो मालामाल बनने में कोई देरी नहीं लगती है।
बता दें कि अगर आपके पास 786 क्रमांक वाला 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2,000 का कोई नोट है तो आप घर बैठे लाखों रुपये बना सकते हैं। बता दें कि इन नोटों की डिमांड इंटरनेशनल मार्किट में बहुत ही ज्यादा है। वही इन नोट को इस्लाम लोग इस नंबर को काफी ज्यादा लकी मानते है और इसलिए वो इस नंबर वाले नोट को अपने पास रखना चाहते है। लोग इस नोटों के लिए आपको मुँह मांगी रकम देने को तैयार रहते है।
ऐसे में आप के पास में कोई पहले से कोई नोट या सिक्का पड़ा हैं तो यहां पर बताए गए प्रोसेस से सेल कर सकते हैं। पुराने और दुर्लभ नोटों या सिक्कों को बेच का प्रॉसेस यहां पर बताया गया है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे बेचें 1, 5, 10, 20, 50, 100 के 786 वाले नोट
Weather Alert: अगले 2 दिन आसमान चमकेगी बिजली, दिल्ली सहित इन 13 राज्यों में होगी ओले के साथ तेज बारिश
FD Rates: इन दो बैंकों ने खाताधारकों की कर दी चांदी, एफडी पर ब्याज दरों में की तगड़ी बढ़ोतरी
पहली बार Alto K10 मात्र 32,000 रुपये में बिक रही धड़ाधड़, मालिक बनने का गंवाया मौका तो पड़ेगा पछताना, जानें
धमाकेदार ऑफर के साथ आई Maruti, 1 लाख से भी कम में बेच रही है कारें, यहां पढ़ें जरूरी बातें
- सबसे पहले इंडियामार्ट, ई-बे या क्विकर जैसे क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर खुद को सेलर के रूप में पंजीकृत करें।
- इसके बाद में यहां पर अपने पास के नोट की एक स्पष्ट तस्वीर अपलोड करनी होगी ।
- इसके बाद आपको एक कीमत सेट करें।
- वही 786 सीरियल नंबर वाले खास नोट 3 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं।
- आप की आपकी लिस्टिंग लाइव हो जाएगी ।
- इसके बाद में पुराने नोट और सिक्के को शौकीन लोग आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे।
- इसके बाद आप अपने सिक्के को उंची कीमत खरीदारों को सेल करे दें।