LPG Cylinder Price: दो-दो हाथ कूदे गरीब, अब यहां 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Vipin Kumar
gas cylinder
gas cylinder
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः आप गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत सस्ते में एलपीजी सिलेंडर खरीदकर घर ला सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। वैसे तो मार्केट में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1150 रुपये तय की गई है, लेकिन सरकार की स्कीम से आप सस्ते में इसकी खरीदारी कर सकते हैं।

Advertisement

सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है, जिससे आप मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदकर घर ला सकते हैं। सिलेंडर की खरीदारी करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं, जिन्हें जानना जरूरी होगा। खास बात यह है कि सरकार ने गैस सिलेंडर देने वाली योजना का नाम भी बदल दिया है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

जानिए 500 रुपये वाले गैस सिलेंडर से जुड़ी खास बातें

Advertisement

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 500 रुपये वाले गैस सिलेंडर वितरण करने वाली योजना का नाम बदल दिया है, जिसके बाद लोगों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। सीएम अशोक गहलोत सरकार ने इस स्कीम का नाम इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है।

मुख्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है, जिसकी जानकारी सेक्रेटरी गौरब गोयल ने जानकारी दी। गौरव गोयल के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत के आदेशानुसार योजना का नाम इंदिरा गांधी नाम पर किया गया है। इसके साथ ही सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर राज्य के जिला अफसरों से महंगाई राहत कैंप पर जानकारी ली।

जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे दो दो दिन में 6 लाख 23 हजार 191 परिवारों ने अपना पंजीकण करा लिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड और बीपीएल कार्ड धारक 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर का वितरण किया जाना है। गैस सिलेंडर की रकम जनाधार से लिंक बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।