Whatsapp चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली FD Interest Rate Increase: अगर आप एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए सहीं साबित हो सकती है। ऐसे में जल्द ही बैंक एक बार फिर से एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा करेगा। वहीं जानकारों के मुताबिक, इस प्योहार के सीजन में पहले बैंकों की तरफ से एफडी पर ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे इसलिए है कि इस प्योहार के सीजन में जबरदस्त मांग को पूरा करने के लिए अधिकतर बैंक एसेट मिसमैच को दूर किया जा रहा है। ऐसा इसलिए है कि वह जमा राशि पर इजाफा कर निवेशकों को आकर्षित करने की तैयारी की जा रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक, आरबीआई की तरफ से इंक्रीमेंटल कैश आई-सीआरआर को वापस लेने से बैंकों को लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-  किफायती बजट में ये है ADAS फीचर से लैस जबरदस्त कारें, यहां लिस्ट देख कर ही जाएं शोरुम!

ब्याज दरों में इतना इजाफा संभव

जानकारों के मुताबिक, एक एफडी में निवेश को आकर्षित करने के लिए बैंक ब्याज दरों में 25बीपीएस यानि कि 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकती है। काफी सारे बैंकों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। पीएनबी ने 270 दिन की एफडी पर हाल ही में ब्याज दरों में 25बीपीएस का इजाफा किया है। ऐसे में आवने वाले दिनों में दूसरे बैकों में भी ब्याज का इजाफा होगा।

इसे भी पढ़ें- Maruti Swift में मिलेगा Mini Cooper का अनुभव, 1 लाख से भी कम में बिक रही कार

निवेशकों के लिए शानदार मौका

वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक, इस एफडी पर अधिक ब्याज लेने का ये अंतिम मौका है। इस मौके का लाभ उठाकर इनवेस्टों को जमा पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न लिया जा सकता है। वहीं एफडी कराने से पहले बैंकों में मिल रहा ब्याज का आंकलन कर बैस्ट एफडी रेट का चुनाव किया जा सकता है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...