इन Mutual Funds ने 1 साल में चमकाई निवेशकों की किस्मत, दिया जोरदार रिटर्न, यहां चेक करें लिस्ट 

By

Yogesh Yadav

Best Mutual Funds : फिलहाल नए वित्तीय वर्ष का अभी यह पहला महीना यानी की अप्रैल चल रहा है। ऐसे में अगर आपके मन में Mutual Fund में निवेश करने का विचार आ रहा है तो आपको पहले एक बार जरूर यह लेख पढ़ लेना चाहिए। 

आज के इस लेख के जरिए हमने आपको ऐसे Best Mutual Funds Lists के बारे में बताया है जिन्होंने ने पिछले वित्त वर्ष में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों की किस्मत में चार चांद लगा दिए थे। इस मौजूदा लिस्ट में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स है।

बीते 1 साल के अंतराल में इन तीनों ही कैटेगरी के फंड्स अपने निवेशकों को शानदार 40 से 70 फीसदी का तूफानी रिटर्न दे चुके है। चलिए प्रत्येक फंड्स के द्वारा दिए गए रिटर्न के बारे में जानते है।

लार्जकैप फंड्स 

1 साल की अवधि में अपने निवेशकों को लार्जकैप फंड्स ने 44 से 52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

लार्ज कैप फंड्स1 साल की अवधि में रिटर्न प्रतिशत में
Nippon India Large Cap Fund44.82 प्रतिशत रिटर्न
JM Large Cap Fund45.42 प्रतिशत रिटर्न
Quant Large Cap Fund52.38 प्रतिशत रिटर्न
Bank of India Bluechip Fund47.74 प्रतिशत रिटर्न
Taurus Large Cap Fund44.04 प्रतिशत रिटर्न

मिडकैप फंड्स

निवेशकों को पिछले एक साल के अंतराल में 56 से 65 फीसदी तक रिटर्न मिडकैप फंड्स के द्वारा मिला है।

मिड कैप फंड्स1 साल की अवधि में रिटर्न प्रतिशत में
ITI Mid Cap Fund62.70 प्रतिशत रिटर्न
JM Midcap Fun56.98 प्रतिशत रिटर्न
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund57.23 प्रतिशत रिटर्न,
Mahindra Manulife Mid Cap Fund59.61 प्रतिशत रिटर्न
Motilal Oswal Midcap Fund60.37 प्रतिशत रिटर्न
Quant Mid Cap Fund65.56 प्रतिशत रिटर्न

स्मॉलकैप फंड्स

50 से 65 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न स्मॉलकैप फंड्स ने एक वर्ष की अवधि में दिया है।

स्मॉल कैप फंड्स 1 साल की अवधि में रिटर्न प्रतिशत में
Franklin India Smaller Companies Fund52.90 प्रतिशत रिटर्न
Invesco India Smallcap Fund53.24 प्रतिशत रिटर्न
ITI Small Cap Fund62.71 प्रतिशत रिटर्न 
Mahindra Manulife Small Cap Fund65.84 प्रतिशत रिटर्न 
Bandhan Small Cap Fund69.54 प्रतिशत रिटर्न 
Quant Small Cap Fund66.51 प्रतिशत रिटर्न 

डिस्क्लेमर : TimesBull.com ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरीके से अपने पाठकों को वित्तीय निवेश की सलाह नही दी जाती है। हमारा उद्देश्य सिर्फ ज्ञान और मनोरंजन के रूप में आपको सही जानकारी देना है। इसलिए किसी भी तरह से वित्तीय निवेश करने के लिए किसी अनुभवी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App