PM Kisan के 4 नियमों में किया गया अहम बदलाव, फटाफट आएगा 13वी किस्त वाला पैसा

Anzar Hashmi
images 2023 01 17T125619.154
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) की 13वीं किस्त का इंतजार करने वाले करोड़ों लोगों को खुशखबरी मिलने जा रही है। अगर आपने सरकारी योजना में आवेदन कर रहे हैं। तो इसी महीने आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन इससे पहले बात करें तोकृषि मंत्रालय ने नियमों में बदलाव होना है, जिसकी बाद करोड़ों किसानों को झटका लगने जा रहा है।

Advertisement

सरकार की तरफ से जारी हुआ है निर्देश

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

यूपी सरकार तरफ से जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान की 13वीं किस्त की बात करें तो पैसा कुछ लोगों को जल्द मिलने वाला है। यूपी सरकार की तरफ से जानकारी मिली है कि किसान इन 4 पैरामीटर को पूरा करने जा रहा है केवल उनके खाते में पैसा आने वाला है।

Advertisement

1 – किसान के भूमि रिकॉर्ड में दिया होना चाहिए कि किसान वास्तव में जमीन का मालिक बना है।

2 – इसके साथ पीएम किसान पोर्टल पर किसान ने अपने ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया ही।

3 – इसके भी अलावा किसान का बैंक खाता आधार से भी जुड़ा होना जरूरी होता है।

4 – बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना अहम होता है।

अगर कोई भी किसान बात की जाए तो इन चारो पैरामीटर को पूरा करना शुरू कर रहा है तब ही सुविधा का फायदा मिलने जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानों की यह डिटेल्स पूरी नहीं होती है उनके खाते में पैसा नही आने जा रहा है।

12 किस्त में घट चुके हैं करोड़ों किसान

पीएम किसान योजना की बात करें तो 11वीं किस्त के रूप में सरकार को लेकर केवल 22,552 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया था। वहीं, 12वीं किस्त के रूप में सरकार ने 17,443 करोड़ रुपए जारी किया जा चुका है। इसमें लाभार्थियों की संख्या में गिरावट हुई है और राज्य सरकारें 30 जनवरी तक सुनिश्चित करना होगा कि कि सभी योग्य किसानों को 13वीं किस्त वाला पैसा मिलना शुरू हो जाय।

पीएम किसान से जुड़ी शिकायत का मिलेगा फायदा

अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी हुई कोई भी परेशानी हो गाई है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क करना होता है। इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं।

Share this Article