Aadhaar Card में कितनी बार बदला जा सकता है पता, देखें डिटेल और सरल तरीका

Web Desk
Aadhaar Card
Aadhaar Card
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Aadhaar Card: आधार कार्ड मौजूदा समय का बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है और आज इसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है। आज चाहे सरकारी हो या प्राइवेट काम हो, सभी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है। जैसे बच्चे का स्कूल में एडमिशन करना हो तो आधार की जरूरत पड़ती है या किसी सरकारी योजना का फायदा लेना हो तो आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आधार में पता आदि सही होना चाहिए। वैसे कई बार ये भी होता है कि लोग काम के सिलसिले से किसी दूसरे शहर और राज्य चले जाते हैं और ऐसे में आधार कार्ड में वहां का पता न हो तो किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं लिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए परेशान होने की जरूररत नहीं है, क्योंकि आधार कार्ड में एड्रेस या पता बदलने की सुविधा दी जाती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर पर बहन सारा ने लुटाया प्यार, भावुक पोस्ट लिख जीत लिया फैंस का दिल

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं एड्रेस

Advertisement

बता दें कि आधार कार्ड में कितनी बार ही एड्रेस बदल सकते हैं। आपको इसके लिए डॉक्युमेंट सबमिट करने होंगे। वहीं आधार कार्ड को मैनेज करने वाली संस्था UIDAI ने की सलाह के अनुसार, आधार कार्ड में पता तब ही बदलें जा जरूरत पड़े। बता दें कि आप अपने आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं।

आधार में अपडेट कर सकते हैं डेट ऑफ बर्थ

आप अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ को बदल सकते हैं। हालांकि डेट ऑफ बर्थ को सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। अगर एक बार से ज्यादा अपनी डेट ऑफ बर्थ को बदलना है तो आधार सेंटर जाना होगा। डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए एक वैलिड बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Haryani Dance: Sapna chaudhary ने लड़कों के सामने किया ऐसा डांस, स्टेज पर मच गया हड़कंप

ऐसे कर सकते हैं अपना एड्रेस अपडेट

आधार में पता अपडेट करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आधार सेवा केंद्र आधार सेंटर पर जाना होगा। आपको पता अपडेट करने के लिए एक वैध प्रमाण दस्तावेज जमा करना होगा। इसके बाद कुछ दिन में एड्रेस अपडेट हो जाएगा।

Share this Article